सिडनी, सात जनवरी (भाषा) भारत और आस्ट्रेलिया (India vs Australia Latest Updates) के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन गुरुवार को यहां बारिश के कारण लगभग चार घंटे तक खेल रुका रहा।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) के मैदानकर्मियों ने बारिश थमने के बाद मैदान को खेलने के लायक बनाने के लिये कड़ी मेहनत की। उन्होंने सुपर सोपर का भी उपयोग किया जिससे की स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे खेल शुरू हो पाया।
दिन में कुल 57 ओवर किये जाएंगे। दिन का खेल स्थानीय समयानुसार छह बजकर 30 मिनट पर खत्म होगा।
इससे पहले युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने बारिश के व्यवधान से पहले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को आउट करके भारत को शुरुआती सफलता दिलायी।
बारिश के कारण पहले सत्र में केवल 7.1 ओवर का खेल हो पाया जिसमें आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर (Australia Won the Toss) पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 21 रन बनाये।
Update: Rain halts play in the first session on Day 1 of the 3rd Test.
AUS 21-1 after 7.1 overs. #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/grxRJlvZB9— BCCI (@BCCI) January 7, 2021
सिराज ने इस मैच में वापसी कर रहे वार्नर (पांच) को पारी के चौथे ओवर में पहली स्लिप में खड़े चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के हाथों कैच कराया। इसके कुछ देर बाद ही बारिश आ गयी और फिर बाद में लंच लेने का फैसला कर दिया गया। उस समय इस मैच में पदार्पण कर रहे विल पुकोवस्की 14 और मार्नस लाबुशेन दो रन पर खेल रहे थे।
अचानक बारिश आने के कारण खिलाड़ियों को भागकर मैदान छोड़ना पड़ा। बारिश बहुत तेज थी और मैदानकर्मियों को पिच के अलावा अन्य स्थानों को भी ढकना पड़ा।
चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले वार्नर ने कुछ ओवर तक जज्बा दिखाया लेकिन सिराज की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलना उन्हें महंगा पड़ा। दूसरी तरफ कुछ शार्ट पिच गेंदों को छोड़ दिया जाए तो पुकोवस्की ने अब तक ठोस बल्लेबाजी की है।
इससे पहले आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में दो – दो बदलाव किये हैं। भारत ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चोटिल उमेश यादव के स्थान पर नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को टीम में रखा है। सैनी का यह पहला टेस्ट मैच है।
आस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) में जो बर्न्स की जगह वार्नर और ट्रेविस हेड की जगह पुकोवस्की को शामिल किया गया।
चार मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है।
भाषा पंत
पंत