मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम में बिना अपने रेग्युलर कप्तान के पहला मैच खेल रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी रेग्युलर कप्तान पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया है तो वहीं पहले मैच में रोहित शर्मा ही जगह हार्दिक पंड्या भारत के कप्तानी कर रहे है। भारत ने कुलदीप यादव के रूप में कलाई के स्पिनर को अंतिम एकादश में शामिल किया है। रविंद्र जडेजा दूसरे स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और उनकी जगह मिशेल मार्श पारी का आगाज करेंगे। एलेक्स कैरी अस्वस्थ हैं और उनकी जगह जोश इंग्लिश को टीम में लिया गया है।
ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया : ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा।
भारत : शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।