Advertisment

Indian Veteran Premier League:17 नवंबर से खेली जाएगी इंडिया वेटरन प्रीमियर लीग, यहां खेली जाएगी मैच

देहरादून में इस साल 17 से 28 नवंबर के बीच पहला इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) टी20 टूर्नामेंट खेला जायेगा।

author-image
Bansal news
Indian Veteran Premier League:17 नवंबर से खेली जाएगी इंडिया वेटरन प्रीमियर लीग, यहां खेली जाएगी मैच

नई दिल्ली। देहरादून में इस साल 17 से 28 नवंबर के बीच पहला इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) टी20 टूर्नामेंट खेला जायेगा। जिसमें क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और सनत जयसूर्या जैसे दिग्गज क्रिकेटर भाग लेंगे।

Advertisment

छह टीमें लेंगी भाग

भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड और इंडियन पावर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में छह टीमें भाग लेंगी जिनमें से प्रत्येक में दो विदेशी खिलाड़ी और कम से कम पांच पूर्व रणजी क्रिकेटर भाग लेंगे।

मुंबई लायंस की जर्सी का भी अनावरण

वेस्टइंडीज के आक्रामक पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल ने बृहस्पतिवार को यहां लीग के लांच के साथ छह टीमों वीवीआईपी गाजियाबाद, राजस्थान लीजैंड्स, छत्तीसगढ सुल्तान, तेलंगाना टाइगर्स, दिल्ली वारियर्स और मुंबई लायंस की जर्सी का भी अनावरण किया।

ये क्रिकेटर इस लीग में आयेंगे नजर

गेल ने इस मौके पर कहा ,‘‘ इस लीग का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है । मैं फिर मैदान पर उतरकर छक्के लगाने के लिये बेताब हूं। यह नयी पारी है और नयी शुरूआत होगी ।’’ लीग के उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने कहा ,‘‘ वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, सुरेश रैना, जेपी डुमिनी, लांस क्लूसनर, सनत जयसूर्या, रोमेश कालूवितरणा, प्रवीण कुमार समेत कई पूर्व क्रिकेटर इस लीग में नजर आयेंगे और कइयों से अभी बात चल रही है ।’’

Advertisment

उन्होंने कहा ,‘‘ एक सप्ताह बाद लीग के लिये रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और अगस्त में मुंबई में ड्राफ्ट के जरिये टीमों और मारकी खिलाड़ियों का चयन होगा ।’’

ये भी पढ़ें :

Neeraj Chopra: लुसाने डायमंड लीग में नया कीर्तिमान गढ़ेंगे गोल्डन हीरो, चोट के बाद वापस लौटे

CG Congress News: छत्तीसगढ़ सरकार में नंद कुमार साय को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

Advertisment

Bhopal: माता-पिता की कायराना हरकत, 40 हजार रुपये में बेच दी अपनी बेटी

Vedaa Shooting: अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने शुरू की फिल्म की शूटिंग, शेयर की ये तस्वीर

Cricketer sports news Suresh Raina indian veteran premier league ivpl
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें