Advertisment

IND Vs SA का दूसरा T-20 मुकाबला आज, पोर्ट एलिजाबेथ मैदान पर रात 8:30  बजे शुरू होगा मैच

IND Vs SA T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज केबेरा के पोर्ट एलेजाबेथ स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Bansal news
IND Vs SA का दूसरा T-20 मुकाबला आज, पोर्ट एलिजाबेथ मैदान पर रात 8:30  बजे शुरू होगा मैच

IND Vs SA T20 Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज केबेरा के पोर्ट एलेजाबेथ स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच 8:30 बजे से शुरु होगी, जिसकी टॉस 8:00 बजे होगा।

Advertisment

बता दें, भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA:) टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। लगातार बारिश होने के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो पाया था।

विजेताटीमकोमिलेगी 1-0 कीबढ़त

पोर्ट एलिजाबेथ मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह पहला मुकाबला होगा। जहां एक ओर टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड जीत हासिल कर बढ़त हासिल करना तो वहीं, दूसरी ओर मेजबान टीम सीरीज में आगे होना चाहती है।

भारत और साउथ अफ्रीका की तीन मैचों की टी-20 सीरीज में आज का मुकाबला जीतने वाली टीम 1-0 की बढ़त हासिल करेगी।

Advertisment

बारिशबिगाड़सकतीहैमैचकामज़ा

दक्षिण अफ्रीका के केबेरा में आज भी मौसम का मिजाज मैच के पक्ष में कम ही दिख रहा है. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक एलिजाबेथ में आज मंगलवार को बारिश की होने आशंका है।

रिपोर्ट के अनुसार, आज वहां 70 फीसदी से ज्यादा बारिश के होने आसार हैं यानी 1.9 mm तक बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

https://twitter.com/BCCI/status/1733705601547370652

रोमांचकहोगाआजकामैच

आज के मैच पर सिर्फ दोनों टीमों के खिलाड़ी और कोच की ही नहीं बल्कि सभी क्रिकेट प्रेमियों और दर्शकों की नज़रें टिकी हुई हैं।

Advertisment

जीत का आगाज करने के लिए दोनों टीमें अपनी तैयारियों के साथ आज मैच के लिए कुछ नई रणनीतियों के साथ मैदान में उतरेंगी। निस्संदेह आज का मैच रोमांचक होने वाला है।

दोनोंटीमोंकेसंभावित 11 खिलाड़ी

टीम इंडिया से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल/ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के मैदान में उतरने की उम्मीद है।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका से रीजा हेंड्रिक्स, 2 मैथ्यू ब्रीट्जके, स्टब्स/हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन/एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी , नंद्रे बर्गर और  तबरेज शम्सी कैप्टन एडेन मार्करम के साथ अपना जलवा बिखेरेंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

 Rajinikanth 73th Birthday: साउथ के भगवान का जन्मदिन आज, कुली बनकर किया कभी काम, जानें तमिल सिनेमा के सरताज के बारे में

MP Shahdol News: शहडोल से सामने आया सीधी जैसा मामला, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

MP News: मोहन यादव के जरिए बीजेपी की मालवा-निमाड़ क्षेत्र को साधने की कोशिश

MP News: विधायक दल की मीटिंग में सिर्फ 15 मिनट में पूरी हुई नए सीएम की प्रक्रिया

MP New CM : जानिए कैसे और क्यों दिग्गज नेताओं को पछाड़कर मप्र के मुख्यमंत्री बने मोहन यादव ?

News rain hindi ind vs sa t20 IND Vs SA T20 Match India/South Africa secondmatch T-20 T-20 मैच
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें