Advertisment

डिजिटल तरीके से 18-20 फरवरी के दौरान आयोजित होगा इंडिया टूरिज्म मार्ट 2021

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) फेडरेशन ऑफ एसोसिएशंस इन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी (फेथ) ने सोमवार को कहा कि इस बार इंडिया टूरिज्म मार्ट का आयोजन डिजिटल तरीके से होगा। उसने कहा कि यह पहला मौका है, जब यह आयोजन डिजिटल तरीके से हो रहा है।

Advertisment

फेथ ने कहा कि 18 फरवरी से 20 फरवरी के दौरान क्रेता और विक्रेता एक दूसरे मुखातिब होंगे।

इंडिया टूरिज्म मार्ट का पहला आयोजन 2015 में हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तब इसका उद्घाटन किया था। यह आयोजन काफी आकर्षक मार्केटप्लेस बनकर उभरा है।

फेथ ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड​​-19 महामारी के कारण इस वर्ष आयोजन का प्रारूप आभासी हो गया है। इस बार भारतीय पर्यटन प्रदर्शनकर्ताओं और 90 से अधिक देशों से चुने गये वैश्विक खरीदारों के समूह के बीच आभासी तरीके से बी2बी संवाद होगा।’’

Advertisment

संगठन ने कहा, ‘‘फेथ के प्रतिनिधि उत्सुकता से इंडिया टूरिज्म मार्ट 2021 की शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं, जिसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा किया जायेगा।’’

भाषा सुमन अजय

अजय

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें