Advertisment

India Top Encounter Specialist : इन एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की बंदूक से अपराधियों को मिली मौत ! जानिए इनके बारे में

क्या आप जानते है देश में ऐसे ही कई एनकाउंटर हुए है जिन्हें अंजाम देने के मामलों में कई एकाउंटर स्पेशिलिस्ट का नाम सामने आता है। आइए जानते है इनके बारे में

author-image
Bansal News
India Top Encounter Specialist : इन एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की बंदूक से अपराधियों को मिली मौत ! जानिए इनके बारे में

India Top Encounter Specialist : जैसा कि, उत्तरप्रदेश के चर्चित मामले उमेश पाल हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को मारा गया है वहीं पर इस मामले में कार्रवाई जारी है। यूपी पुलिस के इस बुलंद इरादों की तरह ही क्या आप जानते है देश में ऐसे ही कई एनकाउंटर हुए है जिन्हें अंजाम देने के मामलों में कई एकाउंटर स्पेशिलिस्ट का नाम सामने आता है। आइए जानते है इनके बारे में

Advertisment

जानिए देश के इन एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के बारे में

दया नायक

यहां पर हम पहले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक ( Daya nayak) की बात करें तो, मुंबई पुलिस के इस अफसर जैसी शोहरत और नाम शायद ही किसी और को मिली हो । आज इनका नाम बच्चा- बच्चा जानता है। इनके कमाल नाना पाटेकर अभिनीत फिल्म 'अब तक छप्पन' से लगाया जा सकता है। जिसमें इस अफसर की भूमिका को दिखाया गया है। बता दें कि, इनका अब तक 85 अपराधियों से सामना हो चुका है. अब इनका तबादला महाराष्ट्र एटीएस (Anti Terrorism Squad) में हो चुका है।

Image

राजेश कुमार पांडेय

यहां पर बात करें दूसरे अफसर का तो, यूपी में प्रयागराज के रहने वाले राजेश कुमार पांडेय को चार बार वीरता पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है, जो एनकाउंटर के मामले में जाने जाते है। आईजी के पद से रिटायर्ड उत्तर प्रदेश के राजेश कुमार पांडेय के नाम पर 50 एनकाउंटर दर्ज हैं।

प्रदीप शर्मा

महाराष्ट्र पुलिस के एक ऑफिसर प्रदीप शर्मा की छवि एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में बनी है। बताते चलें कि, 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में मुंबई में जबरदस्त गैंगवार चल रहा था, उस दौरान इन्होनें कई बदमाशों को मौत की नींद सुलाया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, प्रदीप शर्मा ने 104 एनकाउंटर किये हैं।

Advertisment

प्रफुल्ल भोसले

छोटा शकील के एनकाउंटर से चर्चा में आए महाराष्ट्र पुलिस के एक अन्य एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रफुल्ल भोंसले अब तक 84 एनकाउंटर कर चुके हैं।

दीपक कुमार

दीपक कुमार बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं. इनके नाम आधिकारिक तौर पर Uttar Pradesh में रहते हुए 56 एनकाउंटर दर्ज हैं।

सचिन हिंदराव वाजे

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन हिंदराव वाजे ने महाराष्ट्र पुलिस में सेवा करते हुए मुंबई में 63 गैंगस्टर्स और अपराधियों का सफाया किया है. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा उनके मेंटर रहे हैं.

Advertisment

https://bansalnews.com/atik-ahmad-son-encounter-atiqs-heart-broken-by-asads-encounter-cried-bitterly-dpp/

Encounter Specialist umeshpal murder case atiq ahmad son asad ahmad Asad Ahmad encounter India's encounter son of Atiq Ahmed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें