/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indian-Test-Team-Announced.webp)
Indian Test Team Announced
हाइलाइट्स
भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान
गिल कप्तान, जडेजा उपकप्तान
वेस्टइंडीज से दो मैचों की सीरीज
Indian Test Team Announced: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम में 15 मेंबर्स को चुना गया। रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में होगा।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1971118621264167172
टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश रेड्डी और एन जगदीसन।
WTC में भारत तीसरे नंबर पर
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली यह दो मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का हिस्सा है। फिलहाल भारत पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है।
टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ की थी। वहीं, वेस्टइंडीज अब तक खेले गए तीनों मैच हारकर छठे स्थान पर है।
https://twitter.com/BCCI/status/1971110126565327259
7 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलेगी वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज टीम भारत के खिलाफ 2018 में आखिरी बार सीरीज 2-0 से हारी थी। यह सीरीज मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकिल में भारत की पहली घरेलू सीरीज है, जबकि वेस्टइंडीज की बाहर की पहली सीरीज।
पहला टेस्ट अहमदाबाद में
- पहला टेस्ट: अहमदाबाद में 2 अक्टूबर से।
- दूसरा टेस्ट: 10 अक्टूबर से नई दिल्ली में।
वेस्टइंडीज टेस्ट टीम
रोस्टन चेज (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, ब्रैंडन किंग, केवलोन एंडरसन, शाई होप, जोन कैंपबेल, एलिक एथनाज, टेविन इमलाक, जस्टिन ग्रीव्स, एंडरसन फिलिप, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, जेडन सील्स, खैरी पियरी और जोमेल वारिकन।
Asia Cup: एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, सुपर-4 के मैच में बांग्लादेश को 41 रन से हराया
Asia Cup: भारत ने एशिया कप के फाइनल में एंट्री कर ली है। सुपर-4 के मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रन से हरा दिया। भारत एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/India-in-Asia-Cup-final-India-beat-Bangladesh-by-41-runs-super-four-hindi-news.webp)
चैनल से जुड़ें