Advertisment

India T20I Captaincy: टीम इंडिया की कप्तानी से रोहित शर्मा की छुट्टी तय ! अब कौन होगा अगला कप्तान

author-image
Bansal News
India T20I Captaincy: टीम इंडिया की कप्तानी से रोहित शर्मा की छुट्टी तय ! अब कौन होगा अगला कप्तान

India T20I Captaincy: खेल के गलियारे से खबर सामने आ रही है जहां पर आने वाले टी20 इंटरनेशनल से रोहित शर्मा की (Rohit Sharma) की छुट्टी हो सकती है। जी हां खबर है कि, उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को जगह मिल सकती गै। वहीं पर वे कम से कम 2023 वर्ल्ड कप तक वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया का नेतृत्व करने के लिए रोहित पर भरोसा करेंगे।

Advertisment

जानें क्या है बीसीसीआई रिपोर्ट

आपको बताते चलें कि, बीसीसीआई की रिपोर्ट के मुताबिक खुलासा हुआ है कि, रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी जारी रखेंगे. सूत्र के मुताबिक, देखिए आम सहमति है कि अब बदलाव का समय आ गया है. हम सबको लगता है कि रोहित के पास अभी देने के लिए बहुत कुछ है. स्मरण रहे इससे उनका कद छोटा नहीं हो रहा है। साथ ही कहा कि, हमें 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से तैयारी करनी है. इस भूमिका के लिए हार्दिक फिट हैं. अगली टी20 सीरीज से पहले भारतीय चयनकर्ता मिलेंगे और औपचारिक तौर पर हार्दिक पंड्या को कप्तान घोषित करेंगे।

इन फॉर्मेट पर रहेगी कप्तानी

आपको बताते चलें कि, आने वाले 2023 विश्व कप तक भारत के एकदिवसीय कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा रहेगे। इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र में भारत की टेस्ट कप्तानी भी करेंगे. हार्दिक पंड्या को टी20 फॉर्मेट का कप्तान बनाए जाने के बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत कप्तानी की रेस से बाहर हो जाएंगे। आने वाले मैच में रोहित शर्मा के सामने बड़ी चुनौती आएगी।

BCCI Rohit Sharma T20 World Cup IND vs NZ ind vs sl Hardik Pandya टीम इंडिया रोहित शर्मा हार्दिक पंड्या t20 world cup 2022 Roger Binny BCCI President Roger Binny Rohit Sharma T20I captaincy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें