Advertisment

भारत ने 2036 ओलंपिक मेजबानी की दावेदारी पेश की: IOC को ऑफिशियल लेटर लिखा, ... तो अहमदाबाद में होंगे गेम्स

India Olympics Hosting: भारत ने 2036 ओलंपिक मेजबानी की दावेदारी पेश की, IOC को ऑफिसियल लेटर लिखा, ... तो अमदाबाद में होंगे गेम्स

author-image
BP Shrivastava
India Olympics Hosting

India Olympics Hosting: भारत ने ओलिंपिक गेम्स-2036 की मेजबानी हासिल करने के लिए दावेदारी पेश की है। इसके तहत इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने इंटरनेशनल ओलिंपिक काउंसिल (IOC) को पत्र भी लिखा है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय खेल मंत्रालय इस बात की पुष्टि की है कि भारत सरकार ने एक अक्टूबर को लेटर ऑफ इंटेंट के जरिए से IOC से गेम्स का आयोजन कराने की इच्छा जाहिर की है।

Advertisment

2032 तक के ओलिंपिक मेजबान तय हो चुके हैं। 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर को दी गई है। जबकि, 2028 के ओलिंपिक लॉस एंजिलिस में होने हैं। ओलंपिक 2036 के लिए बिडिंग होना (India Olympics Hosting) है।

भारत अब तक 2 एशियन और एक कॉमनवेल्थ गेम्स करा चुका है

भारत अब तक 3 मल्टी स्पोर्ट्स गेम्स की मेजबानी कर चुका है। देश ने आखिरी बार 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी। इससे पहले भारत में 1982 और 1951 के एशियन गेम्स भी कराए जा चुके (India Olympics Hosting) हैं।

मोदी ने भी ओलंपिक 2036 की मेजबानी की इच्छा जाहिर

भारत ने पिछले साल यानी अक्टूबर, 2023 में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के 141वें सेशन की मेजबानी की थी। यह सेशन तीन दिन तक चला था, जिसके उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद पीएम मोदी ने 15 अगस्त के मौके पर लाल किले से एक बार फिर 2036 ओलंपिक की मेजबानी के संकल्प को दोहराया (India Olympics Hosting) था।

Advertisment

पेरिस ओलंपिक 2024 के मेडलिस्ट

  • नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर,
  • मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने शूटिंग मिक्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल,
  • स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल
  • अमन हसरावत ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल
  • भारतीय मेंस हॉकी टीम- ब्रॉन्ज मेडल।

ये भी पढ़ें: सीनियर नेशनल मेंस हॉकी: एमपी टीम 29 गोल से जीती, हर दो मिनट में किया स्कोर, अर्जुन प्लेयर ऑफ द मैच, अफ्फान ने दागे 6 गोल

भारत ने कब-कब की मल्टी स्पोर्ट्स की मेजबानी

इवेंटसालशहर
एशियई गेम्स1951नई दिल्ली
एशियाई गेम्स1982नई दिल्ली
कॉमनवेल्थ गेम्स2010नई दिल्ली
Advertisment

ये भी पढ़ें: BCCI का अगला सचिव कौन: जय शाह 1 दिसंबर को संभालेंगे ICC चेयरमैन का पद, नया नाम आया सामने

sports news ioc Ahmedabad अहमदाबाद स्पोर्ट्स न्यूज India Olympic bid Olympics 2036 India will host Olympics 2036 भारत ओलंपिक दावेदारी ओलंपिक 2036 भारत करेगा ओलंपिक 2036 की मेजबानी आईओसी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें