Advertisment

India Squad for Australia Tour: रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छिनी, शुभमन गिल नए कप्तान, देखें खिलाड़ियों की लिस्ट

India Squad for Australia Tour: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है।

author-image
Wasif Khan
India Squad for Australia Tour: रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छिनी, शुभमन गिल नए कप्तान, देखें खिलाड़ियों की लिस्ट

हाइलाइट्स

  • रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छिनी
  • शुभमन गिल बने नए कप्तान
  • ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम में रोहित-विराट
Advertisment

India Squad for Australia Tour: भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित तीन मैचों की वनडे (ODI) सीरीज में भारत की कप्तानी अब रोहित शर्मा के हाथ से छीनकर शुभमन गिल को दी गई है। शुभमन गिल पहले से ही भारत की टेस्ट टीम के कप्तान हैं। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में शामिल हैं, लेकिन इस बार कप्तानी का जिम्मा गिल को सौंपा गया है।

वनडे सीरीज की तारीख

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा। इसके अलावा इस दौरे पर भारतीय टीम पांच टी-20 (T20) मुकाबले भी खेलेगी।

[caption id="" align="alignnone" width="1388"]publive-image शुभमन गिल होंगे वनडे टीम के नए कप्तान।[/caption]

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1974406336390856780

टीम से हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत बाहर

भारतीय टीम में दो प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होने के कारण उपलब्ध नहीं होंगे। हार्दिक पंड्या मांसपेशियों की चोट से जूझ रहे हैं, जबकि ऋषभ पंत पैर के फ्रैक्चर से उबर रहे हैं। इसके अलावा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को एशिया कप और टेस्ट सीरीज के चलते थोड़ा आराम दिया गया है। टीम प्रबंधन ने उनकी फिटनेस और सतत प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उप-कप्तानी का जिम्मा उनके पास रखा है।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत (फाइल फोटो)[/caption]

रोहित और कोहली की अंतरराष्ट्रीय वापसी

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सात महीने तक दूर रहे। दोनों खिलाड़ी अब कड़ी मेहनत करके वापसी कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम के टॉप स्कोरर रहे। वहीं रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में मैच जीतने वाली पारी खेलकर अपनी फॉर्म को बेहतर किया।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image रोहित शर्मा और विराट कोहली (फाइल फोटो)[/caption]

कप्तानी से हटने का कारण क्या है

रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी छिनने का कोई प्रदर्शन आधारित कारण नहीं है। यह कदम मुख्यतः टीम में युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने और रोहित को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर देने के लिए लिया गया है। गिल के नेतृत्व में टीम में नई रणनीतियों और योजनाओं को लागू किया जाएगा।

[caption id="" align="alignnone" width="1218"]publive-image रोहित शर्मा (फाइल फोटो)[/caption]

Advertisment

भारत की वनडे टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में कुल 18 खिलाड़ी शामिल हैं। रोहित शर्मा को कप्तानी का जिम्मा नहीं दिया गया। शुभमन गिल वनडे क्रिकेट के अब नए कप्तान होंगे और श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल शामिल हैं। विकेटकीपर की भूमिका संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल संभालेंगे। अन्य युवा खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह शामिल हैं।

खिलाड़ीभूमिका
शुभमन गिलकप्तान
रोहित शर्माबल्लेबाज
विराट कोहलीबल्लेबाज
श्रेयस अय्यरउपकप्तान
अक्षर पटेलऑलराउंडर
केएल राहुलविकेटकीपर
नीतीश कुमार रेड्डीऑलराउंडर
वॉशिंगटन सुंदरऑलराउंडर
कुलदीप यादवस्पिनर
हर्षित राणातेज गेंदबाज
मोहम्मद सिराजतेज गेंदबाज
अर्शदीप सिंहतेज गेंदबाज
प्रसिद्ध कृष्णातेज गेंदबाज
ध्रुव जुरेलविकेटकीपर
यशस्वी जायसवालबल्लेबाज

ये भी पढ़ें- Diwali Ghar Ki Safai Tips: अब घर की सफाई होगी आसान, बिना केमिकल के हटाएं जाली और किचन की चिपचिपी गंदगी

टी-20 टीम

टी-20 सीरीज के लिए टीम में सुर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है और शुभमन गिल उप-कप्तान हैं। संजू सैमसन की कप्तानी के दौरान अब युवा बल्लेबाजों को मौका दिया गया है। टीम में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं।

यहाँ दोनों टीमों की सूची को साफ़-सुथरी तालिका में प्रस्तुत किया गया है। टीम जानकारी उपयोगकर्ता द्वारा दी गई सूची पर आधारित मानी गई है।

खिलाड़ीभूमिका
सूर्यकुमार यादवकप्तान
अभिषेक शर्माबल्लेबाज
शुभमन गिलउपकप्तान
तिलक वर्माबल्लेबाज
नीतीश कुमार रेड्डीऑलराउंडर
शिवम दुबेऑलराउंडर
अक्षर पटेलऑलराउंडर
जितेश शर्माविकेटकीपर
वरुण चक्रवर्तीस्पिनर
जसप्रीत बुमराहतेज गेंदबाज
अर्शदीप सिंहतेज गेंदबाज
कुलदीप यादवस्पिनर
हर्षित राणातेज गेंदबाज
संजू सैमसनविकेटकीपर
रिंकू सिंहबल्लेबाज
वॉशिंगटन सुंदरऑलराउंडर

रोहित और कोहली का 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना तय नहीं

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने स्पष्ट किया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलना अभी निश्चित नहीं है, जिसके चलते रोहित को कप्तान नहीं बनाया गया। इस मुद्दे पर रोहित से चर्चा हो चुकी है। शुभमन गिल को टेस्ट के साथ-साथ वनडे की कप्तानी सौंपने के बारे में अगरकर ने कहा कि तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान बनाना व्यावहारिक नहीं है, इसलिए गिल को दो फॉर्मेट की जिम्मेदारी दी गई है।

तारीखमुकाबलास्थान / स्टेडियमसमय फॉर्मेट
19 अक्टूबरपहला वनडेपर्थ स्टेडियमडे/नाइट
23 अक्टूबरदूसरा वनडेएडिलेडडे/नाइट
25 अक्टूबरतीसरा वनडेसिडनीडे/नाइट
29 अक्टूबरपहला टी20कैनबरानाइट
31 अक्टूबरदूसरा टी20मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)नाइट
2 नवंबरतीसरा टी20होबार्टनाइट
6 नवंबरचौथा टी20गोल्ड कोस्टनाइट
8 नवंबरपांचवां टी20गाबानाइट

Mahtari Vandan Yojana: अमित शाह ने महतारी वंदना योजना की 20वीं किस्त की जारी, अगर आपके खाते में नहीं आए पैसे तो ये करें

Mahtari Vandan Yojana Registration

छत्तीसगढ़ की लाखों महिलाओं के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त के तहत लगभग 65 लाख महिलाओं के खातों में 606.94 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से ट्रांसफर की। यह कार्यक्रम बस्तर दशहरा के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम देखने को मिला। मंच से अमित शाह ने कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ की माताओं और बहनों पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

indian cricket team cricket news virat kohli Rohit Sharma india cricket Cricket Updates ipl players Shubman Gill ODI Captain Change Australia Tour 2025 Team India ODI Rohit-Virat Comeback T20 Squad Young Indian Players Cricket Selection
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें