/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ind-vs-sa-world-cup-final.webp)
IND vs SA Womens World Cup Final 2025
हाइलाइट्स
वर्ल्ड कप फाइनल में भारत Vs साउथ अफ्रीका
नवी मुंबई में खेला जाएगा मुकाबला
आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारी
IND vs SA Womens World Cup Final 2025: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार, 2 नवंबर को नया इतिहास बनने वाला है। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में फाइनल में भारत के सामने साउथ अफ्रीका होगा। क्रिकेट फैंस के दिमाग में सिर्फ एक ही सवाल कौंध रहा है...क्या टीम इंडिया चैंपियन बनेगी ? फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को अपराह्न 3 बजे से शुरू होगा।
आंकड़े बताते हैं कि हम यानी भारतीय टीम काफी मजबूत है। दोनों के बीच अब तक हुए 34 मैचों से 20 में भारत ने विजय हासिल की है। जबकि साउथ अफ्रीका ने 13 मैच जीते हैं। एक मुकाबला बेनजीता रहा है।
दोनों टीमों ने शानदार वापसी की
मौजूदा वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के परफॉरमेंस की बात करें तो लीग मैच में भारत प्रतिद्वंद्वी टीम साउथ अफ्रीका से हार चुकी है। हालांकि, सेमीफाइल में सात बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर जबरदस्त वापसी की है। टीम पूरे जोश में है। उधर, साउथ अफ्रीका टीम ने भी टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बाद मजबूत वापसी की है। भारत की तरह ही सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से मात देकर बड़ी जीत दर्ज की थी। जबकि साउथ अफ्रीका अपने शुरुआत लीग मैच में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारी थी।
[caption id="attachment_924464" align="alignnone" width="884"]
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट।[/caption]
विश्व कप में दोनों टीमें बराबरी पर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप के फाइनल में कभी आमना-सामना नहीं हुआ है। लेकिन दोनों ही टीमें छह बार महिला विश्व कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में बराबरी पर हैं क्योंकि दोनों ने तीन-तीन बार एक-दूसरे के खिलाफ जीत हासिल की है। सबसे पहले दोनों का सामना 1997 में हुआ, जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हराया। इसके बाद 2000 में भी भारतीय टीम ने बढ़त बनाई और मैच आठ विकेट से जीता। फिर 2005 में भी भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराया।
पिछले 3 मैचों में भारत को मिली हार
भारत ने 1997 से 2005 तक महिला वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को तीन बार हराया, लेकिन 2017 से 2025 के बीच उसे इस टीम के खिलाफ तीन बार हार भी मिली है।
दक्षिण अफ्रीका ने 2017 में भारत को 115 रनों से हराया, और 2022 में तीन विकेट से मात दी। अब इस बार भी दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप चरण में भारत के खिलाफ जीत हासिल की।
फाइनल के लिए दोनों टीमें
भारत-शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेनुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, हर्लीन देओल, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री।
साउथ अफ्रीका- लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, एनेके बॉश, सुने लूस, मारिजान कैप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एनरी डर्कसन, क्लोए ट्रायोन, नादिन डी क्लर्क, आयाबोंगा खाका, नोंकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास, तूमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगासे, कराबो मेसो।
Women’s World Cup Final: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत मैच पर मंडरा रहा बारिश का संकट, ये चौंकाने वाली डिटेल्स आईं सामने
Women’s World Cup Final: रविवार को नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम पर आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला पूरे एनर्जी से भरपूर और दिलचस्प होने वाला है। विश्व एक बार फिर से नया चैंपियन बनते हुए देखेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mIYSJ0UN-image-889x559-1.webp)
चैनल से जुड़ें