/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ददा-2.jpg)
India Slowest Train: भारतीय रेलवे की ट्रेनों में आप रोजाना सफर करते रहते है जहां पर कोई ट्रेन सुपरफास्ट होती है तो कोई पैसेंजर होती है क्या आपको पता है भारत में सबसे धीमी ट्रेन भी चलती है जिसमें सफर करने पर आपको काफी सुकून मिलेगा तो वहीं पर सफर के दौरान आप आराम से ट्रेन के बाहर से खुबसूरत नजारे देख सकते है।
यूनेस्को में शामिल है ट्रेन
आपको बताते चलें कि, इस ट्रेन का नाम मेट्टूपालयम ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन' है. यह ट्रेन पहाड़ो में चलती है और 326 मीटर की ऊंचाई से 2203 मीटर तक की ऊंचाई तक का सफर तय करती है। जिसमें भारत की ये ट्रेन इतनी धीमी गति से चलती है कि इस ट्रेन का नाम यूनेस्को की विश्व धरोहर में भी शामिल किया गया है।
जानें ट्रेन की खासियत
- आपको शायद पता नहीं होगा कि, नीलगिरी पर्वतीय रेलवे के अंतर्गत आने वाली यह ट्रेन 46 किलोमीटर की दूरी 5 घंटों में तय करती है और इस दौरान यह 100 से ज्यादा पुल और कई छोटी-बड़ी सुरंगों से होकर गुजरती है।
- इस ट्रेन में फर्स्ट और सेकंड क्लास की सुविधाएं हैं. यह ट्रेन वेलिंगटन, केटी, कुन्नूर, अरवंकाडु और लवडेल स्टेशनों से होकर चलती है।
- नीलगिरी पर्वतीय रेलवे का निर्माण 17 साल में पूरा हुआ था, जो साल 1891 में शुरू हुआ था. तब से लेकर आज तक यह ट्रेन मेट्टूपालयम से लेकर ऊटी रेलवे स्टेशन तक हर रोज चलती है।
[video width="480" height="852" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/XTmtmXztx1vA3-eT.mp4"][/video]
जानें कितने बजे शुरू होती है ट्रेन
आपको बताते चलें कि, यह ट्रेन मेट्टूपालयम स्टेशन से सुबह 7:10 बजे चलती है और दिन में करीब 12 बजे ऊटी पहुंच जाती है. वापसी में यह दोपहर 2 बजे से ऊटी से निकलती है और शाम को 5:30 बजे मेट्टूपालयम स्टेशन पहुंच जाती है. जब भी टूरिस्ट यहां जाते हैं तो इस ट्रेन का मजा जरूर लेते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें