/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/test-1.jpg)
नई दिल्ली। (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश भर में बीते 24 घंटों के दौरान 20 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच की गईं, जो एक वैश्विक रिकॉर्ड है तथा भारत में एक दिन में की गई जांच की सर्वाधिक संख्या। मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण दर घटकर 13.31 प्रतिशत पहुंच गई है। भारत में लगातार छठे दिन कोविड-19 से एक दिन में ठीक होने वाले लोगों की संख्या संक्रमित मिले नए रोगियों से ज्यादा रही। देश में बीते 24 घंटों के दौरान 389851 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही महामारी से उबर चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 21986363 हो गई।
Setting a global record!
India tested more than 20L samples for #COVID19 in last 24 hrs, the highest number of tests conducted in a single day across the world!
All credit to our resilient frontline workers, lab technicians & medical professionals@PMOIndia#Unite2FightCoronapic.twitter.com/5ZfpUnznqF— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) May 19, 2021
कोविड-19 की 20 लाख जांच की गईं
स्वस्थ्य होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 86.23 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने कहा, “बीते 24 घंटों में 20 लाख से ज्यादा जांच (भारत में एक दिन में की गईं सर्वाधिक जांच) की गईं, जबकि दैनिक संक्रमण दर घटकर 13.31 प्रतिशत पहुंच गई।” मंत्रालय के मुताबिक, “बीते 24 घंटों (18 मई) के दौरान कुल 20.08 लाख जांच देश में की गई, जो एक वैश्विक रिकॉर्ड भी है।” मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 32 करोड़ से ज्यादा जांच की जा चुकी हैं और कुल संक्रमण दर फिलहाल 7.96 प्रतिशत है।
74.46 प्रतिशत केस 10 राज्यों से
मंत्रालय ने कहा कि आंकड़ों का स्थिर होना जारी है और भारत में लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम नए मामले सामने आए। बीते 24 घंटों के दौरान सामने आए कुल 267334 नए मामलों में से 74.46 प्रतिशत 10 राज्यों से आए जिनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा शामिल हैं। तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 33059 नए मरीज मिले जिसके बाद केरल में 31337 नए मामले सामने आए।
69.02 प्रतिशत केस आठ राज्यों से
दूसरी तरफ देश में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 3226719 हो गई है। एक दिन में इसमें 127046 की कमी दर्ज की गई। यह अब देश में संक्रमण के कुल मामलों का 12.66 प्रतिशत है। भारत में कुल उपचाराधीन मामलों में से 69.02 प्रतिशत आठ राज्यों – कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल- से हैं। टीकों की बात करें तो देश भर में अब तक 18.58 करोड़ लोगों को टीका दिया जा चुका है। सुबह सात बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक 27,10,934 सत्रों के जरिये टीके की कुल 185809302 खुराक दी जा चुकी हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us