मुंबई। INDvsNZ Semifinal कप्तान रोहित शर्मा और उनके जोड़ीदार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की आक्रामक पारियों के दम पर भारत ने आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 ओवर में एक विकेट पर 118 रन बना लिये।
50 गेंद में 71 रन की साझेदारी की
रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए महज 50 गेंद में 71 रन की साझेदारी की जिसमें भारतीय कप्तान का योगदान 29 गेंद में 47 रन का रहा। वह टिम साउथी गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में केन विलियमसन को कैच देकर पवेलियन लैटे। उन्होंने अपनी बेखौफ पारी में चार छक्के और इतने ही चौके लगाये।
https://twitter.com/i/status/1724729779641843802
गिल ने 13वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर टीम के रनों का शतक पूरा किया।
40 गेंद में 47 रन जोड़े
उन्होंने अगले ओवर में रचिन रविंद्र के खिलाफ एक रन दौड़कर 41 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। पारी की 15वें ओवर के बाद गिल 44 गेंद में 15 रन जबकि विराट कोहली 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। गिल ने अब तब सात चौके और एक छक्का लगाया है जबकि कोहली ने 17 गेंद की पारी में दो चौके जड़े। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 40 गेंद में 47 रन जोड़ लिये है।
सेमीफाइनल देखने पहुंचे ये सेलिब्रिटिज
आपको बताते चलें, इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम और सुपरस्टार रजनीकांत बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का पहला सेमीफाइनल देखने यहां पहुंचे । रजनीकांत और उनकी पत्नी प्रोड्यूसर लता को मंगलवार की रात हवाई अड्डे से निकलते देखा गया था।बेकहम तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं जो वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे ।
Thalaiva Rajnikanth coming to Wankhede to watch the match. We can't lose now!!!🥳🥳🥳pic.twitter.com/NAqRA7CfAq
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) November 15, 2023
एक्टर रणबीर कपूर भी पहुंचे
उनके अलावा भारत के चैम्पियन बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा, अभिनेता रणबीर कपूर समेत कई जानी मानी हस्तियां मैच देखने पहुंची ।
सितंबर में रजनीकांत, तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन को बीसीसीआई ने गोल्डन टिकट दिया जिससे वह विश्व कप के सभी 48 मैच देख सकते हैं ।
Video: @SidMalhotra and @advani_kiara with Ranbir Kapoor during India vs New Zealand semi final world Cup match in Mumbai today! 💙
Team India FTW 💪 🇮🇳#SidharthMalhotra #KiaraAdvani #SidKiara #RanbirKapoor #INDVSNZ #IndiaVsNewZealand #WorldCup2023 #CWC23 pic.twitter.com/MZMzzyijWG
— Sidharth Malhotra FC (@SidharthFC_) November 15, 2023
ये भी पढ़ें
Ankita-Abhishek Kumar Fight: अंकिता ने अभिषेक को दिखाई मिडिल फिंगर, लड़ाई का वीडियो आया सामने
PM Kisan Bhai: क्या है “पीएम किसान भाई” योजना जिसे लाने की तैयारी में है भारत सरकार
Beauty Tips: सर्दियों में इन चीज़ों को भूल कर भी न खाएं,बालों को हो सकता है नुकसान
David Warner: ऑस्ट्रेलिया के लिये सफेद गेंद का क्रिकेट खेलते रहेंगे बल्लेबाज वॉर्नर, जानिए पूरी खबर
INDvsNZ Semifinal, ICC World Cup 2023, Sports News, Rohit Sharma