Advertisment

India School Ranking: राजधानी के इन दो सरकारी स्कूलों ने मारी बाजी ! एक बार फिर टॉप पॉजिशन पर

author-image
Bansal News
India School Ranking: राजधानी के इन दो सरकारी स्कूलों ने मारी बाजी ! एक बार फिर टॉप पॉजिशन पर

India School Ranking: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर राजधानी दिल्ली के दो सरकारी स्कूल देश में राज्य सरकारों के विद्यालयों की रैंकिंग (India School Ranking) में टॉप पोजिशन पर आए है। जिसे लेकर राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जाहिर की है।

Advertisment

जानें क्या कहती है रैंकिंग

आपको बताते चले कि, ईडब्ल्यू की ओर से जारी रैंकिंग में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित द्वारका के सेक्टर-10 स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय ने पहला और यमुना विहार स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय ने दूसरा स्थान बनाया है। आपको बताते चलें कि, ईडब्ल्यू शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक खास तरह का पोर्टल माना जाता है जो हर साल विद्यालयों की रैंकिंग जारी करता है. केजरीवाल ने बताया कि शीर्ष 10 में दिल्ली के पांच स्कूल हैं. उन्होंने दिल्ली सरकार की शिक्षा टीम को बधाई देते हुए इसे एक ‘शानदार उपलब्धि’ बताया। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे मेरी शिक्षा टीम पर गर्व है. दिल्ली सरकार के विद्यालयों ने भारत में राज्य सरकारों के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की सूची ‘एजुकेशन वर्ल्ड (ईडब्ल्यू) स्कूल रैंकिंग’ में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल किया.’’

delhi school "EW India School Rankings Best Schools in India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें