Advertisment

Canadian PM Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो के आरोपों को भारत ने किया खारिज, जानें पूरा मामला

भारत ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इन आरोपों को ‘‘बेतुका’’ और ‘‘बेबुनियाद’’ बताकर खारिज कर दिया।

author-image
Bansal News
Canadian PM Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो के आरोपों को भारत ने किया खारिज, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। Canadian PM Justin Trudeau भारत ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इन आरोपों को ‘‘बेतुका’’ और ‘‘बेबुनियाद’’ बताकर खारिज कर दिया कि कनाडा में एक सिख नेता की हत्या संबंधी घटना में भारत सरकार का हाथ था।

Advertisment

विदेश मंत्रालय ने जारी किया आदेश

विदेश मंत्रालय ने कनाडा में एक सिख नेता की हत्या में भारत सरकार का हाथ होने संबंधी ट्रूडो के आरोपों की जांच के बीच वहां की सरकार द्वारा एक शीर्ष भारतीय राजनयिक को निष्कासित किए जाने के बाद यह प्रतिक्रिया दी। मंत्रालय ने कहा कि कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत की संलिप्तता होने के आरोप ‘‘बेतुके’’ हैं। उसने कहा, ‘‘ऐसे ही आरोप कनाडा के प्रधानमंत्री ने हमारे प्रधानमंत्री से बातचीत में भी लगाए थे, जिन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था।”

https://twitter.com/i/status/1703971125053772158

लगातार बना है चिंता का विषय

विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जो कानून के शासन के लिए प्रतिबद्ध है।” उसने कहा कि इस तरह के ‘‘बेबुनियाद’’ आरोप खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश करते हैं, जिन्हें “कनाडा में आश्रय प्रदान किया गया है और जो भारत की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा बने हुए हैं।” मंत्रालय ने कहा, “इस मामले में कनाडा सरकार की निष्क्रियता लंबे समय से और लगातार चिंता का विषय बनी हुई है।”

world news violence canada news Canadian PM Justin Trudeau:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें