Advertisment

Hand Shake Drama: चौथे टेस्ट के आखिरी दिन हाथ मिलाने आए इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स, जडेजा ने क्यों कर दिया इनकार

Hand Shake Drama: भारत-इंग्लैंड के चौथे टेस्ट के आखिरी दिन हाथ मिलाने को लेकर ड्रामा हुआ। इंग्लैंड भारत से हाथ मिलाना चाहता था, लेकिन टीम इंडिया ने इनकार कर दिया।

author-image
Rahul Garhwal
india refuse to shake hands with england stokes jadeja India England 5th Test draw hindi news

हाइलाइट्स

  • भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ
  • आखिरी दिन जडेजा और सुंदर के शतक
  • हाथ मिलाने को लेकर मैच में ड्रामा
Advertisment

Hand Shake Drama: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हो गया। आखिरी दिन शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शतक लगाए। चौथे टेस्ट के आखिरी वक्त में हाथ मिलाने को लेकर मैदान पर ड्रामा देखने को मिला। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हाथ मिलाना चाहते थे, लेकिन रविंद्र जडेजा ने मना कर दिया।

https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1949531054835908637

हाथ क्यों मिलाना चाहते थे बेन स्टोक्स

hand shake drama india england hindi news 4th test

चौथे दिन जब करीब 15 ओवर का खेल बचा था। रविंद्र जडेजा 89 और वॉशिंगटन सुंदर 80 रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड के कप्तान रविंद्र जडेजा के पास आए और कहा कि हाथ मिला लेते हैं, क्योंकि ये टेस्ट ड्रॉ की ओर ही जा रहा है। अब ड्रॉ के अलावा कोई नतीजा नहीं निकलने वाला है। बेन स्टोक्स ने जडेजा से कहा कि अगर तुम शतक लगाना चाहते थे तो तुम्हें जल्दी उस तरह से खेलना चाहिए था। अगर तुम हैरी ब्रूक और बेन डकेट की गेंदबाजी के सामने 100 बनाना चाहते हो तो खेलते रहो।

रविंद्र जडेजा ने किया इनकार

रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से ये कहकर हाथ मिलाने से इनकार कर दिया कि ड्रॉ का फैसला उनके हाथ में नहीं है।

Advertisment

जडेजा और सुंदर के शतक का था इंतजार

रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की जुझारू पारियों के दम पर भारत ने हार के खतरे को टाल दिया था। दोनों बल्लेबाज शतक के करीब थे। भारतीय खेमा दोनों बल्लेबाजों के शतक का इंतजार कर रहा था। वहीं इंग्लैंड के गेंदबाज थक गए थे और आगे गेंदबाजी नहीं करना चाहते थे। जडेजा के मना करने पर बेन स्टोक्स ने मुख्य गेंदबाजों को छोड़कर पार्ट टाइम बॉलर हैरी ब्रूक को गेंद थमा दी।

जडेजा का शतक पूरा हुआ तो हैरी ब्रूक ने बढ़ाया हाथ

हैरी ब्रूक की गेंद पर रविंद्र जडेजा ने सीधा छक्का मारकर शतक पूरा किया। इसके बाद इंग्लैड टीम को लगा कि भारत अब ड्रॉ के लिए मान जाएगा। गेंदबाजी कर रहे हैरी ब्रूक जडेजा की तरफ हाथ मिलाने के लिए आए, लेकिन जडेजा अपने शतक का जश्न मना रहे थे और भारतीय डगआउट की तरफ देख रहे थे। उन्होंने हैरी ब्रूक पर ध्यान ही नहीं दिया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स नाखुश दिखे, क्योंकि भारत ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया था। भारतीय खेमा अब वॉशिंगटन सुंदर के करियर के पहले टेस्ट शतक का इंतजार कर रहा था।

सुंदर के शतक के बाद बनी ड्रॉ पर सहमति

hand shakes india england

143वें ओवर की आखिरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने 2 रन लेकर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने ड्रॉ के लिए इंग्लैंड टीम से हाथ मिलाया। वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गुस्से में मैच खत्म होने के बाद भी रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर से हाथ नहीं मिलाया।

Advertisment

ये ड्रॉ जीत से कम नहीं

भारतीय टीम के लिए चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म होना किसी जीत से कम नहीं है। क्योंकि एक समय पर ऐसा लग रहा था कि भारत एक पारी के अंतर से इस टेस्ट को गंवा देगा। लेकिन केएल राहुल और शुभमन गिल ने चौथे दिन शानदार पारी खेली। गिल ने 5वें दिन शतक पूरा किया, लेकिन केएल राहुल 90 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और जडेजा ने मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों ने सिर्फ पारी से हारने का खतरा टाला बल्कि मैच को ड्रॉ कराकर ही लौटे। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। 5वां टेस्ट मैच 31 अगस्त से लंदन में खेला जाएगा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
India-England 4th Test india refuse to shake hands with england india refuse to shake hands with england hindi news India England 4th Test draw jadeja refuse to shake hands with stokes jadeja refuse to shake hands with stokes hindi news shake hands drama shake hands drama hindi news Hand Shake Drama drama Hand Shake Drama drama hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें