Advertisment

President Gorakhpur Visit: राष्ट्रपति मुर्मू के गोरखपुर दौरे पर 30 जून और 1 जुलाई पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, जाने नए रूट

President Gorakhpur Visit Traffic Diversion: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 जून और 1 जुलाई 2025 को गोरखपुर दौरे पर रहेंगी, जिसे देखते हुए गोरखपुर पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है।

author-image
Shaurya Verma
India President Droupadi Murmu Gorakhpur Visit Traffic diversion zxc

हाइलाइट्स

  • राष्ट्रपति मुर्मू के दौरे पर गोरखपुर में ट्रैफिक प्लान
  • दो दिन रहेगी डायवर्जन व्यवस्था, 4000 पुलिसकर्मी तैनात
  • वीवीआईपी मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित
Advertisment

President Gorakhpur Visit Traffic Diversion: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 जून और 1 जुलाई 2025 को गोरखपुर दौरे पर रहेंगी। इस दौरान शहर में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए गोरखपुर पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। दो दिनों तक रोडवेज बसों, ऑटो, ई-रिक्शा और भारी वाहनों के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैं।

एम्बुलेंस और इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी मुक्त

डायवर्जन से एम्बुलेंस और अन्य इमरजेंसी सेवाओं के वाहनों को छूट दी गई है, जबकि वीवीआईपी मार्गों पर गैस, ऑयल टैंकर और भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

बसों के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित

कुशीनगर से: कोनी-जगदीशपुर फोरलेन होते हुए रोडवेज डिपो तक।

देवरिया से: रामनगर, करजहां, बाघागाड़ा होकर रोडवेज डिपो।

वाराणसी, बड़हलगंज, लखनऊ से: पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय चौराहा मार्ग से डिपो।

Advertisment

सिद्धार्थनगर, सोनौली, कैम्पियरगंज से: बरगदवा, इंडस्ट्रियल मोड़, असुरन, मोहद्दीपुर होकर।

ई-रिक्शा और ऑटो के लिए डायवर्जन

ई-रिक्शा/ऑटो नौकायन से पैडलेगंज की ओर, तारामंडल होकर संचालन करेंगे। धर्मशाला से गोरखनाथ मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए दुर्गाबाड़ी, सूरजकुंड ओवरब्रिज और ग्रीन सिटी मोड़ का मार्ग निर्धारित किया गया है।

भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

सोनौली, फरेन्दा से आने वाले भारी वाहन जंगल कौड़िया, कालेसर जीरो प्वाइंट, शेरपुर चमराहा होते हुए भेजे जाएंगे।

Advertisment

महराजगंज से भारी वाहन भटहट बाजार के पास रोके जाएंगे।

1 जुलाई को पिपरी कार्यक्रम स्थल की विशेष व्यवस्था

राष्ट्रपति के पिपरी कार्यक्रम के लिए आने-जाने वाले वाहनों के लिए भी अलग रूट तय किए गए हैं:

संतकबीरनगर, बस्ती, सहजनवां से: कालेसर जीरो प्वाइंट, शेरपुर चमराहा होकर।

वाराणसी, बड़हलगंज से: बाघागाड़ा, नौसड़, मेडिकल कॉलेज, भटहट होकर।

कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, सोनौली आदि से: विभिन्न वैकल्पिक मार्गों से पिपरी की ओर संचालन और पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Advertisment

ड्रोन से निगरानी और सुरक्षा तैनाती

गोरखपुर पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक नियमों और डायवर्जन का पालन करने की अपील की है। राष्ट्रपति के दौरे के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और 5 बड़े ड्रोन के माध्यम से ट्रैफिक मार्गों की निगरानी की जाएगी।

UP News: अपराध, महिला सुरक्षा, AI… जैसे मुद्दों के लिए DG ने गठित की 11 सदस्यीय टास्क फोर्स, देखें लिस्ट 

UP DGP formed 11 teams improve law enforcement and law and order roadmaps zxc

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) ने पुलिसिंग को आधुनिक, प्रभावी और जनता के प्रति जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रमुख प्राथमिकताओं पर कार्य करने के लिए अधिकारियों की 11 टीमें गठित की हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

president draupadi murmu President Gorakhpur Visit Traffic Diversion: TRAFFIC DIVERSION IN GORAKHPUR PRESIDENT VISIT IN GORAKHPUR TRAFFIC DIVERSION ON JUNE 30 AND JULY 1 PRESIDENT VISIT IN GORAKHPUR President Gorakhpur Visit Gorakhpur Traffic Police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें