कराची। India-Pakistan World Cup 2023 भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का बहुचर्चित मुकाबला 15 की बजाय 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा और पीसीबी अपने दो मैचों की तारीखों में बदलाव के आईसीसी और बीसीसीआई के प्रस्ताव पर सहमत हो गया है ।
जाने किस वजह से किया बदलाव
पाकिस्तानी टीम अब श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में 12 अक्टूबर की बजाय 10 अक्टूबर को खेलेगी जिससे भारत के खिलाफ मैच से पहले तीन दिन का समय मिल जायेगा । नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण भारत और पाकिस्तान मैच एक दिन पहले कराया जा रहा है । आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी से उसके दो मैचों के कार्यक्रम में बदलाव के लिये संपर्क किया था । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद जल्दी ही संशोधित कार्यक्रम जारी करेगी क्योंकि कुछ और मैचों के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है ।
जानिए क्या है मैच का शेड्यूल
पाकिस्तानी टीम का आईसीसी विश्व कप 2023 का मौजूदा कार्यक्रम इस प्रकार है । छह अक्टूबर : बनाम नीदरलैंड, हैदराबाद 12 अक्टूबर : बनाम श्रीलंका , हैदराबाद 15 अक्टूबर : बनाम भारत, अहमदाबाद 20 अक्टूबर : बनाम आस्ट्रेलिया, बेंगलुरू 23 अक्टूबर : बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई 27 अक्टूबर : बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई 31 अक्टूबर : बनाम बांग्लादेश, कोलकाता चार नवंबर : बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरू ।
ये भी पढ़ें
Supermoon 2023: भारत के लोग ‘सुपरमून’ की अद्भुत घटना के गवाह बने, जानें सबकुछ
CG News: सीएम बघेल चिटफंड निवेशकों को करेंगे राशि ट्रांसफर, कांग्रेस का संकल्प शिविर आज से शुरू
Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
World Cup schedule,Pakstan Cricket Board,Pakistan vs Sri Lanka,pakistan,odi world cup,india vs pakistan,icc world cup 2023