/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/India-Pakistan-War-Update.-BSF-Javan-Atari-Border-par-Vapas.webp)
India-Pakistan-War-Update.-BSF-Javan-Atari-Border-par-Vapas
BSF Constable Purnam Kumar: भारत के लिए राहत की खबर है। बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार को पाकिस्तान ने 20 दिन बाद रिहा कर दिया है।पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें अटारी-वाघा बॉर्डरपर भारतीय अधिकारियों को सौंपा। सुबह करीब 10:30 बजे कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार वतन लौटे। अब उनसे सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
कैसे पहुंचे पूर्णम कुमार पाकिस्तान?
पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनातबीएसएफ जवान पूर्णम कुमार गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करपाकिस्तान पहुंच गए थे। इसके बाद पाक रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्हें करीब 20 दिनों तक पाकिस्तान की गिरफ्त में रखा गया।इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण चिंता और बढ़ गई थी।
पत्नी ने जताई थी उम्मीद, ममता बनर्जी ने की थी बात
पूर्णम कुमार की पत्नी राजनीने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि DGMO (Director General of Military Operations)बातचीत में उनके पति का मामला उठेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जीने उन्हें फोन कर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया था। मुख्यमंत्री ने उनके ससुरालवालों के इलाजकी भी बात कही थी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
पहलगाम आतंकी हमला और 'ऑपरेशन सिंदूर'
22 अप्रैल 2025को पहलगाम में हुए आतंकी हमलेने देश को झकझोर दिया था। यह हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियोंद्वारा किया गया, जिसमें पर्यटकों और नागरिकोंको निशाना बनाया गया। इसे 26/11 मुंबई हमलों के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमलामाना गया।
🇮🇳 इसके जवाब में भारत ने 7 मई 2025 को 'ऑपरेशन सिंदूर'शुरू किया। इसमें भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेनाने मिलकर PoK और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइककी। इस ऑपरेशन ने आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह ध्वस्तकर दिया और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया।
पाकिस्तान का जवाबी हमला और भारत की रक्षा रणनीति
7-8 मई की रात पाकिस्तान ने श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट और अमृतसरसहित भारत के 15 सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइल हमलोंसे निशाना बनाने की कोशिश की।
लेकिन, भारतीय वायु सेना और नौसेना की एकीकृत वायु रक्षा प्रणालीने इन हमलों को नाकाम कर दिया।
भारतीय नौसेना के Carrier Battle Groupने समुद्री मोर्चे पर पाकिस्तान की गतिविधियों को रोकते हुए वायु हमलों को निष्क्रियकर दिया।
पूर्णम कुमार कैसे पहुंच गए पाकिस्तान?
बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गए थे।यह घटना उस समय हुई जब वे पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनातथे। सीमा पार करने के तुरंत बाद ही पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
इसी दौरान भारत ने 7 मई 2025 को ‘ऑपरेशन सिंदूर’के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से भी ड्रोन और मिसाइल हमलेकिए गए, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया। इस पूरे घटनाक्रम के बीच पूर्णम कुमार के परिवार की चिंता चरम पर पहुंच गई थी।
यह भी पढ़ें: भारत ने खूब मचाई थी तबाही: सामने आई सैटेलाइट की तस्वीरें, देखें कैसे धुआं-धुआं हो गया था पाकिस्तान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें