India Pakistan War Live: भारत के पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के ठीक 3 दिन बाद शनिवार 10 मई को दोनों देश युद्ध विराम के लिए सहमत हो गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के बाद सीजफायर की सहमति की जानकारी एक्स पर पोस्ट करके दी। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने भी दोनों देशों के बीच शनिवार शाम 5:00 बजे से युद्ध विराम लागू होने की पुष्टि कर दी है।
7 मई को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच युद्धविराम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से लागू हुआ है। राष्ट्रपति ट्रंप ने युद्ध विराम के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों को एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी है। उन्होंने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि सीजफायर लागू होने के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन यानी डीजीएमओ 12 मई को आपस में बातचीत करेंगे।
5:45 PM
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार- ट्रम्प
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 10, 2025
यूनाइटेड स्टेट्स के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर सूचना भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की सूचना जारी की है। ट्रम्प ने लिखा “यूनाइटेड स्टेट्स की मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान से देर रात बातचीत की गई, मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि दोनों देश सीजफायर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मैं दोनों देशों को कॉमन सेंस और बुद्धमत्ता का उपयोग करने पर बधाई देता हूं।”
4:48 PM
मुंबई में पटाखे फोड़ने पर बैन लगाया गया
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मुंबई में पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मुंबई पुलिस ने नागरिकों से इस निर्णय में सहयोग करने की अपील की है।
4:20 PM
रेड अलर्ट और ग्रीन अलर्ट साइरन के बीच अंतर समझें
सायरन के बारे में इस वीडियो में जानकारी दी गई है
कृपया आप लोग इसे ज्यादा से ज्यादा रिपोस्ट शेयर करें pic.twitter.com/KJye7RqvlS
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) May 10, 2025
चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन ने साइरन को लेकर जानकारी साझा की है। इसमें उन्होंने रेड अलर्ट के साइरन और ग्रीन अलर्ट के साइरन के बीच अंतर समझाया है।
4:15 PM
अब किसी भी आतंकी हमले को युद्ध मानेगा भारत
केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में भारत पर कोई भी आतंकी हमला होता है, तो उसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी प्रकार से जवाब दिया जाएगा। यह जानकारी सरकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है।
4:10 PM
विदेश मंत्री S Jaishankar का डॉक्टर्ड वीडियो वायरल
A doctored video showing EAM Dr S Jaishankar apologising is circulating online. The video is AI-generated and part of false propaganda. Stay alert. Don't fall for misinformation: PIB Fact Check pic.twitter.com/pgiqm470AJ
— ANI (@ANI) May 10, 2025
PIB फैक्ट चेक ने जानकारी दी है कि सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें माफी मांगते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो AI की मदद से बनाया गया है और इसके जरिए गलत जानकारी फैलाई जा रही है। लोग ऐसे प्रोपेगैंडा से सावधान रहें और अफवाहों पर विश्वास न करें।
3:35 PM
जम्मू-कश्मीर सरकार गोलीबारी में जान गंवाने वालों के पिरजनों को देगी 10 लाख रुपए
जम्मू-कश्मीर सरकार ने पाकिस्तान की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
3:30 PM
लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान की अपील
#WATCH | PGIMER, Chandigarh urges voluntary blood donation to build emergency reserves in support of jawans posted on duty in Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/ownz1pqB3x
— ANI (@ANI) May 10, 2025
पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ ने जम्मू-कश्मीर में तैनात जवानों की मदद के लिए लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की है, ताकि आपात स्थिति के लिए ब्लड रिजर्व बनाया जा सके।
3:20 PM
जेपी नड्डा की बैठक आज शाम 5 बजे
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर आज शाम 5 बजे बीजेपी सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी।
3:05 PM
गुजरात के भुज से राजस्थान जाने वाली नाइट ट्रेनें कैंसिल
सुरक्षा कारणों से पश्चिम रेलवे ने गुजरात के भुज से राजस्थान की ओर जाने वाली रात की ट्रेनों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोका गया है या रद्द कर दिया गया है।
3:00 PM
मीडिया चैनल सिविल डिफेंस सायरन का ना करें उपयोग
सरकार ने मीडिया चैनलों को निर्देश दिया है कि वे अपने कार्यक्रमों में सिविल डिफेंस सायरन की आवाज का उपयोग न करें।
2:55 PM
नौशेरा क्षेत्र में तुर्की का ड्रोन बरामद
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा क्षेत्र के एक गांव में आज तुर्की में निर्मित एक ड्रोन बरामद किया गया है।
2:00 PM
भारतीय स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी संह को पाकिस्तानी सेना द्वारा हिरासत में लेने की खबर झूठी
Indian Female Air Force pilot has NOT been captured🚨
Pro-Pakistan social media handles claim that an Indian Female Air Force pilot, Squadron Leader Shivani Singh, has been captured in Pakistan.#PIBFactCheck
❌ This claim is FAKE!#IndiaFightsPropaganda@MIB_India… pic.twitter.com/V8zovpSRYk
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2025
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पाकिस्तानी यूजर ने एक तस्वीर और वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि भारतीय स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को पाकिस्तानी वायुसेना ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि, प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इस दावे को तुरंत खारिज कर दिया। PIB ने स्पष्ट किया कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है। बयान में कहा गया, “भारतीय महिला वायु सेना पायलट, स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को पकड़ने का दावा पूरी तरह से झूठा है और इसका कोई आधार नहीं है।”
1:56 PM
जम्मू के खे शंभू मंदिर पर ड्रोन से हमला
पाकिस्तान ने एक और नापाक हरकत करते हुए जम्मू के खे शंभू मंदिर पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की। हालांकि, इस हमले में मंदिर को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और भारतीय सुरक्षा बलों ने तुरंत प्रतिक्रिया देकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना ने एक बार फिर से पाकिस्तान की उकसाने वाली नीतियों को उजागर किया है, जो धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाने से नहीं चूकता।
1:55 PM
जम्मू रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ उमड़ी
जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात के कारण जम्मू रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर इकट्ठा हो गए हैं। हाल ही में जम्मू क्षेत्र के कई रिहायशी इलाकों में गोलाबारी के बाद यह प्रवास और तेज हो गया है।
1:50 PM
यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने सभी परीक्षाएं रद्द
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने सभी परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 15 मई को होने वाली मेडिकल, पैरामेडिकल और नर्सिंग जैसी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। नई परीक्षा तिथियों की घोषणा अभी नहीं की गई है।
इसके अलावा, 10 मई को होने वाली कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों (COMEDK) की परीक्षाएं भी 14 जिलों में स्थगित कर दी गई हैं।
1:20 PM
Operation Sindoor में मारे गए आतंकियों की लिस्ट जारी
7 तारीख को ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों की लिस्ट जारी की गई है। इसमें मोस्ट वॉन्टेड टेररिस्ट अबु जुंदाल, हाफिज मोहम्मद जमील, यूसुफ अजहर, अबु आकाशा और मोहम्मद हसन खान के नाम शामिल हैं।
- अबु जुंदाल मुरीदके में मरकज तैयबा का प्रभारी था। यह 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शामिल था।
- मो. यूसुफ अजहर आतंकी संगठन में हिथियारों के प्रशिक्षण का प्रभारी था। IC 814 विमान अपहरण यानी कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड था।
- मुहम्मद जमील, आतंकी मसूद अजहर का सबसे बाड़ा साला था। ये बहावलपुर में मरकज सुब्हान अल्लाह का प्रभारी था।
- खालिद उर्फ अबु आकाशा लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी था। ये अफ्गानिस्तान से हथियारों की तस्करी का काम करता था। जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा।
- मोहम्मद हसन खान जैश ए मोहम्मद का आतंकी था। उसकी जम्मू-कश्मीर आतंकी हमलों में अहम भूमिका रही।
1:15 PM
हिमाचल से संबंध रखने वाले सुबेदार मेजर शहीद
पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलाबारी में एक सूबेदार मेजर शहीद हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के शाहपुर क्षेत्र से संबंध रखने वाले पवन कुमार शुक्रवार रात हमले में घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनका अस्पताल में निधन हो गया।
1:10 PM
राजस्थान के नागौर में अगले आदेश तक स्कूल बंद
राजस्थान के नागौर जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने यह फैसला भारत-पाकिस्तान के मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए लिया है।
1:05 PM
जम्मू-कश्मीर हज कमेटी ने 14 मई तक सभी उड़ानें की रद्द
जम्मू-कश्मीर हज कमेटी ने वर्तमान सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए 14 मई तक सभी हज उड़ानें रद्द कर दी हैं। कमेटी ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे धैर्य बनाए रखें और अगले निर्देश का इंतजार करें। नया फ्लाइट शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।
1:00 PM
राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा की सर्वदलीय बैठक
पाकिस्तान के साथ मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में सर्वदलीय बैठक बुलाई। यह बैठक राज्य के सीमावर्ती इलाकों में बढ़ती गोलाबारी के मद्देनजर आयोजित की गई।
12:45 PM
पाकिस्तान ने इस्लामाबाद के सारे पेट्रोल पंप 48 घंटों के लिए किए बंद
भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में अगले 48 घंटों के लिए सभी पेट्रोल और डीजल पंप बंद करने का आदेश जारी किया है। यह निर्देश शनिवार सुबह जारी किया गया, लेकिन आधिकारिक नोटिफिकेशन में इसे लागू करने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है और न ही इस पर किसी अन्य विवरण की जानकारी दी गई है।
12:30 PM
G7 समूह ने की सीधी बातचीत की अपील
दुनिया के सात सबसे विकसित अर्थव्यवस्थाओं के समूह G7 ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने और सीधी बातचीत शुरू करने की अपील की है। पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है और आए दिन सैन्य झड़पें हो रही हैं। इस स्थिति पर चिंता जताते हुए, G7 के प्रमुख सदस्य अमेरिका ने ‘रचनात्मक वार्ता’ शुरू करने में सहयोग देने का प्रस्ताव दिया है।
12:16 PM
पुंछ में गुरुद्वारे पर हमला
जम्मू-कश्मीर में मंदिरों पर हमले के बाद, पाकिस्तान ने अब पुंछ में गुरुद्वारे पर हमला किया है।
11:50 AM
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडिया किया जारी
OPERATION SINDOOR
Indian Army Pulverizes Terrorist Launchpads
As a response to Pakistan's misadventures of attempted drone strikes on the night of 08 and 09 May 2025 in multiple cities of Jammu & Kashmir and Punjab, the #Indian Army conducted a coordinated fire assault on… pic.twitter.com/2i5xa3K7uk
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 10, 2025
भारतीय सेना ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ का एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें 8-9 मई की रात जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई इलाकों में हुए ड्रोन हमलों के जवाब में की गई कार्रवाई को दिखाया गया है। सेना ने बताया कि इस ऑपरेशन में LoC के पास स्थित कई आतंकी लॉन्च पैड नष्ट कर दिए गए, जो भारत के नागरिकों और सुरक्षा बलों पर हमले की योजना और क्रियान्वयन का केंद्र थे। इस सैन्य कार्रवाई से आतंकी नेटवर्क को भारी नुकसान पहुंचा है।
11:47 AM
अमेरिकी विदेश मंत्री की ने भारतीय विदेश S Jaishankar से की बात
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से फोन पर बातचीत की। रुबियो ने दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने और किसी भी तरह की गलतफहमी से बचने के लिए संवाद बढ़ाने पर जोर दिया।
11:45 AM
चंडीगढ़ में सिविल डिफेंस वॉलंटियरिंग के लिए स्थानीय लोगों की उमड़ी भीड़
चंडीगढ़ में सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे हैं, जिसके कारण सेंटर के बाहर लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
11:42AM
विदेश और रक्षा मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच विदेश और रक्षा मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कर्नल सोफिया कुरैशी ने इस दौरान बताया कि पाकिस्तान ने उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज एयरबेस पर हाईस्पीड मिसाइल से हमले किए, जिससे कुछ नुकसान हुआ है।
इसके अलावा, पाकिस्तान ने अस्पताल और स्कूल जैसी नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने इन प्रयासों को नाकाम कर दिया। कर्नल कुरैशी ने यह भी स्पष्ट किया कि ब्रह्मोस फैसिलिटी और S-400 डिफेंस सिस्टम को नुकसान पहुंचाने का पाकिस्तान का दावा पूरी तरह गलत है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी मौजूद थे।
11:40 AM
India-Pakistan War पर 7 बड़े Update
1. भारत ने आतंकी लॉन्च पैड किए तबाह।
2. पाक के 4 एयरबेस पर भी हमला।
3. जम्मू-कश्मीर में पाक की फायरिंग, 5 की मौत।
4. सुबह राजस्थान समेत 5 राज्यों पर हमला।
5. पाक का भारत पर 8 बड़े हमले का दावा।
6. जालंधर-पठानकोट एयरबेस के पास धमाके।
7. राजस्थान में ड्रोन हमले का रेड अलर्ट।
11:25 AM
पाकिस्तान की फतेह-1 मिसाइल मार गिराई
भारत सिरसा में पाकिस्तान की मिसाइल को मार गिराया है। पाक की फतेह-1 मिसाइल को एयर डिफेंस सिस्टम ने ध्वस्त किया। मिसाइल के हिस्से जालंधर के एक खेत में मिले हैं। मौके पर पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हैं।
11:21 AM
गुजरात में पाक के 6 ड्रोन मार गिराए
पाकिस्तान ने गुजरात की ओर 6 ड्रोन भेजे थे, जिन्हें भारतीय वायु सेना ने मार गिराया है। 4 ड्रोन नलिया एयरफोर्स स्टेशन से मार गिराए। वहीं 2 ड्रोन भुज एयरफोर्स से ध्वस्त किए गए।
11:20 AM
पाकिस्तान के चार एयरबेस ध्वस्त
भारतीय सेना ने एक बड़े ऑपरेशन में पाकिस्तान के चार प्रमुख एयरबेस पर हमला किया है, जिससे उसकी हवाई क्षमता को गंभीर क्षति पहुंची है। नूरखान, मुरीद, चकवाल, रफीकी और रहीमयार खान एयरबेस पर किए गए इन हमलों में महत्वपूर्ण सैन्य ठिकाने नष्ट कर दिए गए। इन एयरबेस पर पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों और रणनीतिक संपत्तियों का बड़ा हिस्सा तैनात था, जिनका नुकसान पाकिस्तान की हवाई शक्ति को कमजोर कर सकता है। यह कार्रवाई भारतीय सेना की ताकत और सटीकता का स्पष्ट उदाहरण है, जो किसी भी आक्रामक कदम का प्रभावी जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है।
11:15 AM
पंजाब एयरबेस स्टेशन को दागने की पाकिस्तान की कोशिश
पाकिस्तान ने सुबह 1:40 मिनट पर हाई स्पीड मिसाइल इस्तेमाल करके पंजाब के एयरबेस स्टेशन को दागने की कोशिश की, लेकिन ये कोशिश नाकम रही। इससे पाकिस्तान के द्वारा सिविल स्ट्रक्चर पर हमला करने की गैर जिम्मेदाराना प्रवृत्ति फिर उजागर हुई।
11:10 AM
डल लेक में मिला मैकेनिकल उपकरणों का मलबा
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान के दौरान डल झील से मैकेनिकल उपकरणों का मलबा बरामद किया गया है। इसे आगे की फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
11:05 AM
ताजमहल की बढ़ाई सुरक्षा, आगरा में हाई अलर्ट
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। आगरा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सैन्य ठिकानों और ताजमहल जैसे संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही, ड्रोन उड़ाने पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है और होटलों में नियमित रूप से चेकिंग की जा रही है।
11:00 AM
पाकिस्तान ने जम्मू के आपशंभू मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों को बनाया निशाना
रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्वीट में जानकारी दी कि पाकिस्तान ने जम्मू के आपशंभू मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते हुए हथियारों से लैस ड्रोन भेजे, जिससे रिहायशी और आस्था के स्थानों पर खतरा पैदा हो गया। भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह सतर्क हैं और देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए तैयार हैं।
10:50 AM
सरकारी अधिकारी डॉ. राजकुमार थापा के परिवार से मिले CM उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला उन आज सरकारी अधिकारी डॉ. राजकुमार थापा के परिवार से मिले, जिनका आज पाकिस्तान की गोलाबारी में कर्तव्य निभाते हुए निधन हो गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि थापा की निस्वार्थ सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा और सरकार इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
10:30 AM
गुजरात के कच्छ में 6 ड्रोन गिराए गए
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्तान ने गुजरात के कच्छ में 6 ड्रोन गिराए हैं।
10:20 AM
पीएम आवास पहुंचे NSA अजीत डोभाल
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा के लिए पहुंचे हैं।
10:00 AM
जम्मू-कश्मीर के डोडा में जोरदार धमाका
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह क्षेत्र में एक जोरदार धमाका होने की सूचना मिली है। प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए इलाके में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया है और लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है।
9:55 AM
पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय एयर डिफेंस गन मार गिराया
एक रक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि पाकिस्तान ने अमृतसर के रिहायशी इलाकों की ओर YIHA III कामिकेज ड्रोन भेजे थे। आज सुबह 5 बजे सेना की एयर डिफेंस गन ने इन ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया।
9:50 AM
ओडिशा में सरकारी अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल
वर्तमान स्थिति को देखते हुए ओडिशा सरकार ने अपने सभी अधिकारियों की स्वीकृत छुट्टियां रद्द कर दी हैं। उन्हें तुरंत मुख्यालय लौटकर अपनी ड्यूटी फिर से शुरू करने का निर्देश दिया गया है। इस अवधि में किसी नई छुट्टी की अनुमति नहीं होगी।
9:45 AM
रक्षा मंत्रालय पहुंचे तीनों सेना के प्रमुख, राजनाथ सिंह के साथ मीटिंग
भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुख आज दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय पहुंचे हैं। कुछ देर बाद उनकी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एक खास बैठक होने वाली है। इसके अलावा, आज सुबह 10 बजे विदेश मंत्रालय की ओर से भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।
9:33 AM
भारत की मिसाइल S-400 को पाकिस्तान की ओर से नुकसान पहुंचाने का दावा झूठा
पाकिस्तान की ओर से भारत के S-400 डिफेंस सिस्टम को नुकसान पहुंचाने का दावा किया जा रहा था, लेकिन डिफेंस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस दावे को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह फर्जी बताया है। अधिकारी के मुताबिक, भारत ने रूस से मिले इसी S-400 सिस्टम का उपयोग करके पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम किया है।
8:45 AM
पाकिस्तानी हमले में जम्मू-कश्मीर के सरकारी अधिकारी की मौत
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आज सुबह पाकिस्तान की ओर से हुई भीषण गोलाबारी और बमबारी में एक सरकारी अधिकारी की जान चली गई। मृतक अधिकारी का नाम राज कुमार थापा था, जो जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (JKAS) में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त के रूप में कार्यरत थे।
8:10 AM
LOC पर BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया
भारत-पाकिस्तान सीमा (LOC) पर फिरोजपुर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। घुसपैठिए की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, और उसका शव फिलहाल फिरोजपुर के जिला अस्पताल में रखा गया है।
मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि घुसपैठिए ने हाफ जैकेट पहनी हुई थी, जो बुलेटप्रूफ हो सकती है। हालांकि, इस बारे में स्थानीय पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
India Pakistan War Fateh 1: पाकिस्तान ने भारत पर दागी फतेह-1 मिसाइल, इंडियन एयर डिफेंस ने पहले ही किया ढेर, हमला नाकाम
India Pakistan War Fateh 1: भारत और पाकिस्तान के बीच वॉर चल रहा है। पाकिस्तान ने भारत पर फतेह-1 बैलिस्टिक मिसाइल दागी जिसे इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..