Advertisment

India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा, ट्रंप ने कराई मध्यस्थता, दोनों देश सीजफायर पर सहमत

India Pakistan War End: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कराई। ट्रंप ने X पर दोनों देशों को बधाई दी।

author-image
Rahul Garhwal
India Pakistan War end ceasefire Donald Trump tweet x update

हाइलाइट्स

  • भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कराई मध्यस्थता
  • दोनों देशों के बीच 10 मई शाम 5 बजे से सीजफायर लागू
Advertisment

India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कराई। ट्रंप ने X पर लिखा कि दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की कि भारत शर्तों के साथ सीजफायर पर सहमत हुआ है। 10 मई शाम 5 बजे से सीजफायर लागू होगा।

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1921174163848401313

मध्यस्थता कराने के बाद ट्रंप ने दोनों देशों को दी बधाई

यूनाइटेड स्टेट्स के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर सूचना भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की सूचना जारी की है। ट्रम्प ने लिखा “यूनाइटेड स्टेट्स की मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान से देर रात बातचीत की गई, मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि दोनों देश सीजफायर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मैं दोनों देशों को कॉमन सेंस और बुद्धमत्ता का उपयोग करने पर बधाई देता हूं।”

भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई शाम 5 बजे से सीजफायर लागू

[video width="1080" height="1920" mp4="https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/H3beLmhX-Website-reel_13.mp4"][/video]

Advertisment

[caption id="attachment_814108" align="alignnone" width="600"]Vikram Misri भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री[/caption]

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 3:35 बजे भारत के DGMO को फोन किया। उनके बीच यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

भारत के विदेश मंत्री S जयशंकर का ट्वीट

https://twitter.com/DrSJaishankar/status/1921183635274608685

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने X पर लिखा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम (सीजफायर) समझौते की घोषणा की गई। कई सैन्य तनावों के बाद यह समझौता किया गया। जयशंकर ने अपनी पोस्ट में भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराया।

Advertisment

12 मई को भारत-पाकिस्तान के DGMO की बातचीत

7 मई को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच युद्ध विराम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से लागू हुआ है। राष्ट्रपति ट्रंप ने युद्ध विराम के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों को एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी है। उन्होंने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि सीजफायर लागू होने के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन यानी DGMO 12 मई को आपस में बातचीत करेंगे।

अमेरिका ने की थी मध्यस्थता की पेशकश

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री S जयशंकर और पाकिस्तानी उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार से अलग-अलग बात की थी। रुबियो ने कहा था कि दोनों पक्ष तनाव कम करने और सीधा संवाद फिर से स्थापित करने के तरीके तलाशने की कोशिश करें। पाकिस्तान के विदेश मंत्री से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी बात की थी।

[caption id="attachment_814106" align="alignnone" width="632"]donald trump अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप[/caption]

Advertisment

शुक्रवार को अमेरिकी व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को जितनी जल्दी हो सके कम होते देखना चाहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर दागी थीं बैलिस्टिक मिसाइल

पाकिस्तान ने शुक्रवार रात को भारत की 26 जगहों को निशाना बनाकर ड्रोन अटैक की कोशिश की। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के 6 एयरबेस पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था। मुरीद चकवाल, सोरकोट एयरबेस, चुनियां एयरबेस, रहीम यार खान एयरबेस, पंजाब (पाकिस्तान प्रांत) और नूर खान एयरबेस भारतीय वायु सेना के टारगेट थे।

पाकिस्तान ने फतह-1 से किया था अटैक

शुक्रवार रात को पाकिस्तान ने भारत पर फतह-1 मिसाइल से अटैक किया था जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया था। भारत ने पाकिस्तान का ऑपरेशन बुनियान उल मरसूस नाकाम कर दिया था।

भारत के खिलाफ किसी भी आतंकी हमले को माना जाएगा ‘युद्ध’, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

India’s Big Decision: भारत सरकार ने एक बड़ा और सख्त फैसला लिया है। अब भविष्य में अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है, तो उसे सीधा “युद्ध की कार्रवाई” माना जाएगा। केंद्र सरकार ने यह निर्णय पाकिस्तान से बढ़ते सैन्य तनाव के बीच लिया है, जहां ड्रोन और मिसाइल हमलों के जरिए भारत को लगातार उकसाया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

us president donald trump India Pakistan War Pakistan ceasefire India Pakistan War end India attacks Pakistan Pakistan attacks India Donald Trump mediates US enters India Pakistan War
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें