हाइलाइट्स
-
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव
-
पाकिस्तान ने कुछ घंटों में तोड़ा सीजफायर
-
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ का झूठ
India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी, लेकिन पाकिस्तान ने कुछ घंटों में ही सीजफायर तोड़ दिया। इसी दौरान शनिवार रात 11:30 बजे पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने देश को संबोधित किया। पीएम शहबाज ने झूठा दावा करते हुए कहा कि भारत ने पहले पाकिस्तान पर हमला किया था।
‘भारत गलती का खामियाजा जरूर भुगतेगा’
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने अपनी स्पीच में कहा कि भारत ने हमला करके जो गलती की है उसका खामियाजा उसे जरूर भुगतना होगा। पहलगाम हमले की आड़ में पाकिस्तान पर हमला बेबुनियाद है। अमन पसंद मुल्क के तौर पर पाकिस्तान ने पहलगाम वाकये की जांच की पेशकश की थी।
पीएम शहबाज ने इनको कहा शुक्रिया
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया। वहीं मदद के लिए सऊदी अरब, तुर्किये और चीन को धन्यवाद दिया।
‘सेना के जज्बे को सलाम’

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि हम दुश्मन पर फिर से भारी पड़े हैं। मैं असीम मुनीर (पाकिस्तान आर्मी चीफ) समेत सभी अफसरों को सलाम पेश करता हूं। हमें आप पर नाज है। हम इस जंग को अंजाम तक पहुंचाकर दम लेंगे। पाकिस्तान की इज्जत के लिए फौज और अवाम दोनों काबिल हैं। हम लश्कर बनकर दुश्मन का मुकाबला करेंगे और दुश्मन को शिकस्त देंगे। हम आपके जज्बे को सलाम पेश करते हैं क्योंकि आप (सेना) सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का एक और झूठ
पाकिस्तान के PM शरीफ ने एक और झूठ बोला। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने दुश्मन को ऐसा घाव दिया है जो कभी भर नहीं पाएगा। भारत के बुजदिलाना हमले में पाकिस्तान के 26 मासूम शहीद हुए हैं। इनमें बच्चे और औरते हैं।
10 मई शाम 5 बजे हुआ था सीजफायर का ऐलान
भारत-पाकिस्तान के बीच 4 दिन से जंग जारी थी। शनिवार शाम 5 बजे से दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि दोनों देशों के बीच सीजफायर के लिए अमेरिका ने मध्यस्थता की है। उन्होंने लिखा था कि यूएसए की मध्यस्थता में रातभर चली लंबी बातचीत के बाद मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।
पाकिस्तान ने 4 घंटे में ही तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना को फ्री हैंड
India-Pakistan Ceasefire Violation: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों से चले आ रहे तनाव के बाद जब शनिवार शाम 5 बजे युद्धविराम पर सहमति बनी तो देशभर में थोड़ी राहत की सांस ली गई। लेकिन ये राहत बहुत देर तक टिक नहीं पाई।
सिर्फ चार घंटे बाद ही पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी आदत के मुताबिक संघर्षविराम का उल्लंघन (India-Pakistan Ceasefire Violation) कर दिया। जम्मू-कश्मीर के कई सीमावर्ती इलाकों में रात के अंधेरे में की गई गोलाबारी और एक संदिग्ध ड्रोन हमले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम की प्रतिबद्धता सिर्फ दिखावा भर है। भारत सरकार ने सेना को फ्री हैंड दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…