हाईलाइट्स:
- पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का बड़ा कुबूलनामा सामने आया है।
- पाकिस्तान का फजर की नमाज के बाद भारत पर अटैक करने का प्लान था।
- कश्मीर, पानी और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर बातचीत करने की जरूरत- पीएम शहबाज शरीफ
India-Pakistan Tensions: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को उस रात की घटना को याद किया जब भारत ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों और एयरबेसों पर हमला किया था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने भारत पर हमले की योजना बनाई थी, जो फजर की नमाज के बाद, सुबह 4:30 बजे होने वाला था। लेकिन इससे पहले कि पाकिस्तान का हमला शुरू होता, भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और क्षेत्रों पर हमला कर दिया। इनमें रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस और चकवाल के मुरीद एयरबेस भी शामिल थे, जो पूरी तरह से तबाह हो गए।
यह बयान शाहबाज शरीफ ने अजरबैजान के लाचिन में पाकिस्तान, तुर्की और अजरबैजान के त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान दिया। इस दौरान, उन्होंने पाकिस्तान के नए चीफ ऑफ स्टाफ, फील्ड मार्शल आसिम मुनीर का भी परिचय कराया, जो उस समय उनके साथ थे।
दोनों देशों को मिलकर बातचीत करना चाहिए- पीएम शहबाज शरीफ
शाहबाज शरीफ ने कहा कि दोनों देशों को मिलकर कश्मीर, पानी और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर बातचीत करनी चाहिए, ताकि इन विवादों का शांतिपूर्ण समाधान निकाला जा सके। यह बयान भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के लिए दबाव डालने वाला था, और इससे पहले भी उन्होंने तेहरान में कहा था कि वे सभी विवादों का हल बातचीत से निकालने के लिए तैयार हैं। हालांकि, भारत ने स्पष्ट किया कि वह पाकिस्तान के साथ केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा।
शाहबाज शरीफ ने इस बात पर जोर दिया कि शांति के लिए दोनों देशों को बैठकर बात करनी चाहिए, और कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत की आवश्यकता है, जैसा कि संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों में कहा गया है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में बढ़े तनाव
22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था, जिसमें 26 लोगों की जान गई। इसके बाद, भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। पाकिस्तान ने इसके बाद भारतीय सैन्य ठिकानों पर 8, 9 और 10 मई को जवाबी हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने अपनी प्रतिक्रिया में पाकिस्तान के कई ठिकानों को मिसाइल हमलों से नष्ट कर दिया।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
PoK Demand: जगतगुरु रामभद्राचार्य ने आर्मी चीफ को दीक्षा देकर गुरु दक्षिणा में मांगा पीओके, बोले- नक्शे से मिट जाएगा पाक
Army Chief Meets Rambhadracharya: चित्रकूट की पावन धरती पर भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Army Chief General Upendra Dwivedi) की आध्यात्मिक यात्रा ने एक नई दिशा दी है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..