Advertisment

India Pakistan Tensions Live: 'पाकिस्तान की हर गोली का जवाब गोले से दे भारत', प्रधानमंत्री मोदी का सेना को निर्देश

India Pakistan Tensions Live: रविवार की सुबह पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा बड़ा फैसला किया गया है। कहा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी रहेगा।

author-image
Vishalakshi Panthi
India Pakistan Tensions Live

India Pakistan Tensions Live: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुए सीजफायर के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, साथ ही इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के प्रमुख शामिल हुए। पीएम मोदी की ये हाई लेवल मीटिंग पूरी हो गई है। इस मीटिंग में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा बड़ा फैसला लिया गया है। भारतीय वायुसेना के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी रहेगा। साथ ही इसके बारे में वे डिटेल में जानकारी साझा करेंगे। 
शनिवार रात पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने के बाद कुछ घंटों तक भारत-पाक सीमा पर तनाव जारी था। हालांकि, रविवार को राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है। जम्मू-कश्मीर के रामबन में बगलिहार और सालार डैम के गेट भी सुरक्षा उपायों के तहत खोले गए हैं।

Advertisment

लाइव अपडेट्स

9:35 PM

बाड़मेर कलेक्टर बोले- ड्रोन दिख रहे हैं, सभी घर में रहे

बाड़मेर कलेक्टर ने X पर लिखा- आसमान में ड्रोन देखे गए हैं। आप सभी घर पर रहें और ब्लैकआउट रहेगा।

7:55 PM

जैसलमेर प्रशासन की गाइडलाइन- कुछ संदिग्ध दिखे तो पुलिस को सूचना दें

जैसलमेर के जिला प्रशासन ने सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को देखते हुए सख्त गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि अगर किसी को कोई संदिग्ध वस्तु या गोला-बारूद मिलता है तो उस जगह का नाम सार्वजनिक न करें। उन चीजों के न तो पास न जाएं और न ही फोटो-वीडियो बनाएं। सीधे पुलिस कंट्रोल रूम को खबर दें।

7:28 PM
पंजाब के फिरोजपुर में रात 8 बजे से पूरी रात लाइट बंद रहेगी
पंजाब के फिरोजपुर में रात 8 बजे से पूरी रात लाइट बंद करने की एडवाइजरी जारी की गई है।
7:25 PM

Advertisment

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने X अकाउंट प्राइवेट किया

भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखने वाले विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने अपना X अकाउंट प्राइवेट कर लिया है। इसका मतलब है कि केवल वेरिफाइड यूजर्स ही उनका अकाउंट देख सकते हैं, या उनके पोस्‍ट्स पर कोई कमेंट कर सकते हैं।

दरअसल, 10 मई को भारत पाकिस्‍तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद कई यूजर्स उनके पोस्‍ट्स पर ऑनलाइन एब्‍यूज कर रहे थे।

[caption id="" align="alignnone" width="1000"]Foreign Secretary Vikram Misri made X account private Foreign Secretary Vikram Misri made X account private[/caption]

Advertisment

7:20 PM

जैसलमेर-बाड़मेर में आज पूरी रात ब्लैकआउट, जोधपुर में कल स्कूल बंद

जैसलमेर में रात 7.30 से सुबह 6 बजे तक और बाड़मेर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। जोधपुर में कल भी स्कूल बंद रहेंगे।

7:15 PM

पाकिस्तानी गोलाबारी से कोई नुकसान नहीं: एयर मार्शल एके भारती

एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि 7 मई को पाकिस्तान की गोलाबारी से भारत में कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि भारतीय वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह सक्रिय थी। उन्होंने कहा कि 8 और 9 मई की रात को पाकिस्तान ने भारत की ओर ड्रोन और यूएवी भेजे, जिनका उद्देश्य निगरानी और नागरिकों को डराना था। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली की तैयारियों के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ और संभावित खतरों को समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया।

6:55 PM

ले. जन. घई ने बताया, हमने सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया 

ले. जन. राजीव घई ने कहा, 9-10 मई की रात को ड्रोन और एयरक्राफ्ट से उन्होंने फिर हमला किया। एयरफील्ड और जरूरी इंस्टॉलेशन को निशाना बनाने की कोशिश की और एयरफोर्स-आर्मी एयर डिफेंस ने उनकी कोशिशों को नाकाम किया।

Advertisment

6:47 PM

एयरमार्शल भारती बोले- हमारे पास कोई और रास्ता नहीं था

एयर मार्शल एके भारती ने बयान दिया, उन्होंने कहा कि- पहलगाम हमले के बाद हमारे पास कोई और ऑप्शन नहीं था। हमने ध्यान से टारगेट का चयन किया। 9 में से 6 टारगेट एयरकैंप को दिए गए। इनमें बहावलपुर और मुरीदके के टेररिस्ट कैंप भी शामिल थे। सेना ने एयर टू सरफेस तरीके से इन्हें टारगेट किया ताकि कोलैटरल डैमेज कम से कम हो। मुरीदके के टेररिस्ट कैंप में हवा से सतह पर मार करने वाली 4 टारगेटेड मिसाइल से हमला किया और उसे न्यूट्रलाइज्ड किया।

6:45 PM

आतंकवाद के साजिशककर्ताओं को तबाह करने के लिए बना था ऑपरेशन सिंदूर

ऑपरेशन सिंदूर, आतंकवाद के साजिशककर्ताओं और उनके ठिकानों को तबाह करने के लिए लॉन्च किया गया था। हमने आतंकी कैंप और इमारतों की पहचान की, जो बहुत बड़ी समस्या थे। हालांकि, उन्हें हमारे एक्शन का डर था, जिस वजह से इनमें से कई को पहले ही खाली करा दिया गया था।

6:42 PM

लेफ्टिनेंट जनरल घई ने बताया, सीमा पार 9 ठिकानों पर हमने 100 आतंकवादी मारे

हमने इन ठिकानों की सटीक पहचान की और इनके सबूत वापस लाने की प्रॉसेस भी सुनिश्चित की। 9 आतंकी ठिकानों पर हमने 100 आतंकवादियों को मार गिराया। कंधार हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल तीन बड़े आतंकियों को हमने मार गिराया।

6:40 PM

सेना ने आतंकी हमले का जवाब दिया

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि सेना ने आतंकी हमले का जवाब दिया है और ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया है, जिसमें आतंकियों के ठिकानों पर सटीक निशाना लगाया गया है।

6:35 PM

ऑपरेशन सिंदूर पर तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

all-three-forces-held-a-press-conference-on-operation-sindoor

भारत द्वारा हाल ही में किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' और पाकिस्तान के साथ तनाव को लेकर एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है। कॉन्फ्रेंस की शुरुआत शिवतांडव की धुन से हुई।

6:00 PM

'पाकिस्तान के सीज़फायर उल्लंघन का पूरी ताकत से जवाब दें', बोले आर्मी चीफ

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने पश्चिमी सीमाओं पर तैनात सेना कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि सीजफायर समझौते के किसी भी उल्लंघन पर सेना पूरी ताकत से जवाब देगी। सेना प्रमुख ने सेना कमांडरों को पूर्ण अधिकार सौंपते हुए कहा कि वे किसी भी उल्लंघन पर तुरंत और प्रभावशाली प्रतिक्रिया देने के लिए स्वतंत्र हैं।

https://twitter.com/adgpi/status/1921516351354507650

5:30 PM

प्रधानमंत्री मोदी का सेना को निर्देश, पाकिस्तान की हर गोली का जवाब गोले से दे भारत

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, जेडी वेंस ने फोन करके पीएम मोदी से बात की। प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम और मजबूती से उसका जवाब देंगे।
5:00 PM

तीनों सेनाओं के DGMO शाम 6.30 बजे मीडिया ब्रीफिंग करेंगे 

तीनों सेनाओं (आर्मी, नेवी और एयरफोर्स) के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) की शाम 6.30 बजे मीडिया ब्रीफिंग होगी।

4:25 PM

अपने घरों को ना लौटें, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीमा से सटे इलाकों में रहने वालों से की अपील

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल अपने घरों को वापस न लौटें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। पाकिस्तान की ओर से संभावित हमले के खतरे को देखते हुए नियंत्रण रेखा (LoC) के नजदीक बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा के करीब सवा लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया था।

पुलिस ने कहा है कि जब तक इन इलाकों की पूरी तरह से तलाशी लेकर बिना फटे गोले और अन्य खतरनाक सामग्री को हटा नहीं दिया जाता, तब तक लोग अपने घरों में वापस न जाएं।

4:10 PM

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शहीद राइफलमैन सुनील कुमार को दी श्रद्धांजलि

https://twitter.com/ANI/status/1921512218044080317

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शहीद राइफलमैन सुनील कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। सुनील कुमार आरएसपुरा सेक्टर में तैनात थे और पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुए।

3:55 PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई भर नहीं...

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा- आपरेशन सिंदूर' सिर्फ़ एक सैन्य  कार्रवाई भर नहीं है, बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और सामरिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है। हमारे प्रधानमंत्री श्रीनरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है जो आतंकवाद के खिलाफ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ प्रभावी कारवाई करता है।
3:52 PM 

"मैं अपने पापा का बदला लूंगी"

शहीद सार्जेंट सुरेंद्र मोगा की बेटी ने मीडिया से कहा- देश की रक्षा के लिए पापा शहीद हो गए। पाकिस्तान का खात्मा करना है। पाकिस्तान का नाम भी नहीं आना चाहिए। मैं अपने पापा का बदला लूंगी। चुन-चुनकर बदला लूंगी।
3:50 PM

शहीद सार्जेंट सुरेंद्र मोगा का पार्थिव शरीर झुंझनूं पहुंचा

सार्जेंट सुरेंद्र मोगा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मंडावा, झुंझनूं पहुंचा। उनकी मृत्यु जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई शेलिंग (तोप और मोर्टार दागने) के कारण हुई थी।
2:00 PM

जैसलमेर में 12 संदिग्ध पकड़ाए

SP सुधीर चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "स्थिति लगभग सामान्य है, लेकिन हम कुछ स्थानों पर गोला-बारूद और संदिग्ध सामान पा रहे हैं; मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे इन चीजों के पास न जाएं, पुलिस को सूचना दें, और सोशल मीडिया पर किसी भी संदिग्ध वस्तु की तस्वीरें अपलोड न करें, पुलिस की दिशा-निर्देशों का पालन करें... हमने 4 संदिग्धों को पकड़ा है और जांच जारी है, और जो भी लोग सीमा पार से कॉल कर रहे हैं, वे हमारे रडार पर हैं, हम ऐसे 12 लोगों को पकड़ चुके हैं..."
1:50 PM 

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर संसद का स्पेशल सेशन बुलाने की मांग की 

publive-imageIndia Pakistan Tensions Live  

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। मल्लिकार्जुन ने चिट्ठी लिखकर पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर पर चर्चा करने के लिए संसद में स्पेशल सेशन बुलाया है।
1:30 PM

आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ में ब्रह्मोस सेंटर का उद्घाटन किया। हालांकि, वे खुद लखनऊ नहीं पहुंचे, बल्कि दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं ने आतंकियों के खात्मे के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया है, जो आतंकवाद के खिलाफ हमारी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा, "हमने पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए यह कदम उठाया। हमारी सेनाओं ने सीमा पार तक अपनी ताकत का एहसास कराया है। दुनिया ने देखा कि हमारी सेना किस हद तक आतंकवाद का मुकाबला कर सकती है।"
सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय सेना ने हमेशा सावधानी बरतते हुए आम नागरिकों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने से बचा है, जबकि आतंकवादियों ने मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों और रिहायशी क्षेत्रों पर हमले किए हैं। उन्होंने कहा, "भारत पर आतंकी हमलों का क्या अंजाम होता है, यह दुनिया ने उरी और पुलवामा में देखा है।"
1:00 PM

ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी- भारतीय वायूसेना 

https://twitter.com/IAF_MCC/status/1921460735575507121

भारतीय वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट किया है कि भारतीय वायुसेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत अपने सभी सौंपे गए मिशन सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। ये ऑपरेशन पूरी सटीकता और पेशेवर तरीके से, राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।

चूंकि ये अभियान अभी भी जारी है, इसलिए इस पर विस्तृत जानकारी समय आने पर साझा की जाएगी। वायुसेना ने सभी से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और बिना पुष्टि की जानकारी न फैलाएं।

12:40 PM 

गुजरात में सीमा से लगे इलाकों में सड़कों पर आवाजाही बढ़ी

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद अब गुजरात के बॉर्डर वाले इलाकों में अब हालात सामन्य होने लगे हैं। यहां सड़कों पर आवाजाही बढ़ गई है। साथ ही दुकानें और होटलें भी खुलने लगी हैं।
12:30 PM

सीमा से सटे गावों में लोग घरों को लौट रहे

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद, पंजाब से सटे सीमा क्षेत्रों में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन, पठानकोट और गुरदासपुर जैसे जिलों के सीमावर्ती गांवों में लोग, जो पहले अपने घर छोड़ने पर मजबूर हुए थे, अब वापस लौटने लगे हैं।
12:15 PM

कांग्रेस ने ऑल पार्टी मीटिंग की मांग की 

कांग्रेस ने भारत-पाक के मौजूदा हालतों को देखते हुए पीएम की अध्यक्षता में ऑल पार्टी मीटिंग की मांग की है। कांग्रेस का मांग है कि पहलगाम अटैक, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर और अन्य मुद्दों पर विस्तार में चर्चा की जाए और इसके लिए संसद सत्र बुलाने की मांग की है।
12:00 PM

राजस्थान में हालात सामान्य, बाजार फिर खुले

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों जैसे जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर और जोधपुर में जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। इन इलाकों के बाजार फिर से खुल गए हैं और दुकानों में आम दिनों की तरह चहल-पहल देखी जा रही है।
11:45 AM 

राजस्थान के श्रीगंगानगर में मिला पाकिस्तानी पार्टी PTI का झंडा

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के घमुड़वाली इलाके में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी, तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का झंडा मिलने से हड़कंप मच गया है। झंडे के साथ पार्टी के रंग वाले गुब्बारे भी लगाए गए थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन सभी वस्तुओं को अपने कब्जे में ले लिया है। गौरतलब है कि इमरान खान फिलहाल भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल में बंद हैं।
11:30 AM 

IPL वापस शुरू करने के लिए मीटिंग आज 

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बहाली की संभावना बढ़ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टूर्नामेंट 15 या 16 मई से फिर से शुरू किया जा सकता है। हालांकि, धर्मशाला को इस बार के शेड्यूल से बाहर रखा गया है, जबकि अन्य सभी निर्धारित स्थानों पर मैच खेले जाने की उम्मीद है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक बयान में कहा कि सीजफायर के बाद बोर्ड की IPL कमेटी और अन्य अधिकारियों के साथ रविवार को एक अहम बैठक होगी। इस बैठक में टूर्नामेंट के शेष मैचों को पूरा कराने के लिए सबसे बेहतर विकल्पों पर विचार किया जाएगा। जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

11:15 AM

रक्षा मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग टली 

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में इस समय रक्षा मंत्री, तीनों सेनाओं के प्रमुख, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक जारी है। इसी कारण से आज सुबह 11 बजे होने वाली रक्षा मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग फिलहाल स्थगित कर दी गई है।
10:30 AM 

बाड़मेर में संदिग्ध वस्तु से धमाका  

राजस्थान के बाड़मेर जिले के भूरटिया गांव में रविवार सुबह 4:27 बजे आसमान से संदिग्ध वस्तु गिरने ने धमाका हुआ है। धमाके की आवाज सुनते ही लोग वहां पहुंच गए। पुलिस और सेना के अधिकारियों ने संदिग्ध वस्तु को जब्त कर लिया है। सेना इसकी जांच में जुटी है।
10:15 AM 

भारत-पाक सरकार पर गर्व- ट्रम्प

India Pakistan Tensions Live
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर 11 मई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर लिखा, 'मुझे भारत और पाकिस्तान की मजबूत और अडिग सरकार पर गर्व है। मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक और बहादुरी भरे फैसले पर पहुंचने में मदद करने में सक्षम था। मैं दोनों देशों के साथ व्यापार बढ़ाने जा रहा हूं, हालांकि अभी इस पर चर्चा नहीं हुई है। इसके अलावा मैं दोनों के साथ मिलकर यह देखूंगा कि कि क्या कश्मीर पर समाधान निकाला जा सकता है।'
10:10 AM 

चिनाब नदी के डैम का गेट खोला गया 

जम्मू-कश्मीर के रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजक्ट डैम का एक गेट खोला गया है।
10:00 AM 

जम्मू-कश्मीर में SIA की रेड 

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा संदिग्धों के होने सूचना मिलने पर J&K SIA (स्टेट इंवेस्टिगेशन एजेंसी) की टीम रेड में जुटी हुई है। कई जगहों पर रेड जारी है और लोगों से पूछताछ की जा रही है।
9:20 AM

रक्षा मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग 11 बजे

रविवार सुबह 11 बजे रक्षा मंत्रालय प्रेस ब्रीफिंग करेगा। इस प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका और कोमोडोर रघु नायर उपस्थित हो सकते हैं।
8:45 AM 

अमृतसर में सुरक्षाबलों की हाई सिक्योरिटी तैनात

अमृतसर में श्री गुरू रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कैंपस में बने गुरूद्वारा संतसर जी में लोग मत्था टेकने आ रहे हैं। ऐसे में एयरपोर्ट पर हाई सिक्योरिटी तैनात की गई है। सुरक्षा कारणों के चलते श्रद्धालुओं को वापस भेजा जा रहा है।
8:30 AM 

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी 

दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन सामान्य चल रहा है, लेकिन एयरस्पेस में बदलती स्थिति और सुरक्षा कारणों के चलते कुछ फ्लाइट्स की टाइमिंग में बदलाव हो सकते हैं। इसके अलावा सिक्योरिटी चैक में भी ज्यादा समय लग सकता है।

India Pakistan War: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का झूठ, बोले- भारत ने पहले हमला किया, खामियाजा भुगतेगा

India Pakistan War ceasefire PM Shahbaz Sharif statement
India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी, लेकिन पाकिस्तान ने कुछ घंटों में ही सीजफायर तोड़ दिया। इसी दौरान शनिवार रात 11:30 बजे पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने देश को संबोधित किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Pahalgam terror attack India-Pakistan Tensions Pakistan Ceasefire Violation Blackout in Jammu and Kashmir Blackout in Gujarat Blackout in Punjab Blackout in Rajasthan Operation Sindoor 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें