IND VS PAK: नए साल में भारतीय टीम के लिए ICC ट्रॉफी जीतने का बड़ा ही सुनहरा मौका है। इस साल ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून के महिने में खेला जाने वाला है। सूत्रों के अनुसार भारतीय टीम का शेड्यूल का पता चला है।
लोगों ने जश्न के साथ साल 2023 को विदाई दी और 2024 का शानदार तरीके से स्वागत किया। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम भी अपने नए साल के सफर में जुट गई है। भारतीय टीम के लिए इस साल ICC ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका मिलने वाला है। इस साल ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में (IND VS PAK) खेला जाने वाला है।
शेड्यूल के हिसाब से ऐसे होगा मुकाबला
शेड्यूल के मुताबिक भारत का पहला मुकाबला (IND VS PAK) 5 जून को आयरलैंड से होना है। दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को होगा। तो वहीं अमेरिका से तीसरा मैच 12 जून को होगा। न्यूयॉर्क में यह तीनों मुकाबले खेले जाएंगे।
बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा। हालांकि आखिरी मौके पर वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव भी हो सकता है।
संबंधित खबर:T20 World Cup: ICC ने टी20 विश्व कप के वेन्यू के रूप में न्यूयॉर्क, डेलास और फ्लोरिडा को चुना
ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 का इंतजार पूरी दुनिया को है, और इस बार इस मैच में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसलिए रोमांच और भी बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है। T20 World Cup Match 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा। (IND VS PAK)
सूत्रों के मुताबिक
ऐसा माना जा रहा है, कि जून में इस मैच (IND VS PAK) का आयोजन किया जाएगा। इस बीच ICC ने अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है, लेकिन सूत्रों से पता चला है, कि तीन से चार दिन के अंदर पूरा टाइम टेबल आ जाएगा।
संबंधित खबर:Team India Schedule 2024: साल 2024 में इन टीमों से होगा भारत का सामना, यहां जानें पूरा शेड्यूल
सभी को इंतजार इस बात का है, कि विश्व कप में टीम इंडिया का शेड्यूल क्या होने वाला है, और भारत पाकिस्तान (IND VS PAK)के बीच महामुकाबला किस दिन खेला जाएगा। बता दे कि, ICC ने तो इसकी घोषणा अभी तक की नही है, लेकिन कुछ अपडेट जरूर सामने आऐ हैं। कुछ इस प्रकार हैं…
भारतीय टीम का ये रहेगा शेड्यूल
5 जून को – vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून को – vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून को – vs अमेरिका, न्यूयॉर्क
15 जून को – vs कनाडा, फ्लोरिडा
20 जून को – vs सी-1 (न्यूजीलैंड) बारबाडोस
22 जून को – vs श्रीलंका, एंटीगुआ
24 जून को – vs ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया
ये भी पढ़ें:
New Year 2024 Rashifal: मीन राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल
Ram Mandir Invitation Card: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण पत्र की पहली झलक, देखिए निमंत्रण पत्र
Burhanpur: स्पेशल मेंशन अवार्ड में बुरहानपुर ने फिर मारी बाजी, एक जिला एक उत्पाद के लिए मिला अवार्ड