नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में कहा था कि चीन पाकिस्तान का सबसे सच्चा दोस्त है। वहीं, भारत के मामले में टिप्पणी करते हुए इमरान ने कहा था कि पश्चिमी देश भारत को मोहरे की तरह प्रयोग कर रहे हैं। इस पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को दो टूक जवाब दिया है।
जयशंकर ने दिया जवाब
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि ‘शायद वह अपना इतिहास देख रहे होंगे. भारत तो ऐसा नहीं है। हमें अपनी आजादी पर गर्व महसूस होता है। पाकिस्तान को नसीहत देते हुए एस जयशंकर ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि उन्होंने कुछ किया, तो हम भी वैसा ही करेंगे, जबकि भारत का खुद को लेकर अपना एक नजरिया है। बता दें कि विदेश मंत्री ने एक अंग्रेजी मीडिया को इंटरव्यू देते हुए ये बातें कही हैं।
इमरान खान ने क्या कहा था
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक इंटरव्यू में चीन को अपना सच्चा दोस्त बताया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान का भविष्य चीन के साथ जुड़ा है। चीन ही वो इकलौता मुल्क है, जो हमेशा पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा। भारत के संबंध में इमरान खान ने कहा था कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिमी ताकतें चीन को दबाने के लिए भारत का इस्तेमाल कर रही हैं।
जयशंकर ने दिया जवाब
विदेश मंत्री ने कहा कि जो ये सब कहते हैं, वो शायद अपने इतिहास पर गौर कर रहे होंगे और अपने वजूद को आंक रहे होंगे। जबकि हमारा इतिहास ऐसा नहीं है। भारत के अपने हित हैं, अपना चरित्र है।