India-Pakistan Ceasefire Violation: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के देश को संबोधन करने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सीजफायर उल्लंघन करने की बात को नकार दिया है। पाक विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा कि सीजफायर को पूरे ईमानदारी से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि, भारत की ओर से उल्लंघन की घटनाएं सामने आई हैं, जिसे पाकिस्तान की सेना ने जिम्मेदारी और संयम से संभाला है। हम मानते हैं कि सीजफायर को सुचारु रूप से लागू करने में आ रही समस्याओं और किसी भी तरह के विवाद को संवाद के जरिए हल करने की जरूरत है।
जम्मू-कश्मीर में आर्मी कैंप के बाहर गोलीबारी, एक जवान घायल
पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारत के कई शहरों पर ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश की। जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में मिलिट्री स्टेशन के बाहर संदिग्ध गतिविधि दर्ज की गई। कैंप के पास अज्ञात लोग घूमते नजर आए जिसके बाद एक जवान की संदिग्ध के साथ हल्की गोलीबारी हुई। इस दौरान जवान घायल हुआ। चोट मामूली हैं।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान को घेरा
उसकी फितरत है मुकर जाने की
उसके वादे पे यकीं कैसे करूँ? #ceasefireviolated— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 10, 2025
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन पर एक्स पर ट्वीट किया। शशि ने लिखा ‘उसकी फितरत है मुकर जाने की, उसके वादे पे यकीं कैसे करूं?
पाकिस्तान ने 4 घंटे में तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना को फ्री हैंड
भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों से चले आ रहे तनाव के बाद जब शनिवार शाम 5 बजे युद्धविराम पर सहमति बनी तो देशभर में थोड़ी राहत की सांस ली गई। लेकिन ये राहत बहुत देर तक टिक नहीं पाई।
सिर्फ चार घंटे बाद ही पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी आदत के मुताबिक संघर्षविराम का उल्लंघन (India-Pakistan Ceasefire Violation) कर दिया। जम्मू-कश्मीर के कई सीमावर्ती इलाकों में रात के अंधेरे में की गई गोलाबारी और एक संदिग्ध ड्रोन हमले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम की प्रतिबद्धता सिर्फ दिखावा भर है। भारत सरकार ने सेना को फ्री हैंड दिया है।
क्या बोले विदेश सचिव ?
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर 4 घंटे तक भी जारी नहीं रह पाया। इस पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार रात 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें कहा, ‘ पिछले कुछ घंटे से सीजफायर समझौते का पाकिस्तान की ओर से उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और अतिक्रमण से निपट रही है। ये अतिक्रमण बेहद निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है।’
उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण के रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे। सेना ने इस स्थिति कड़ी नजर रखी हुई है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं।’
ड्रोन अटैक से दहला बारामुला, सीमा पर भारी गोलाबारी
शनिवार रात को कश्मीर के बारामुला जिले में एक ड्रोन के जरिए हमला हुआ, जिससे इलाके में धमाका हुआ और दहशत का माहौल बन गया। इसके अलावा अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा सेक्टरों में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की गई।
This is no ceasefire. The air defence units in the middle of Srinagar just opened up. pic.twitter.com/HjRh2V3iNW
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
What the hell just happened to the ceasefire? Explosions heard across Srinagar!!!
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
जम्मू के पलनवाला सेक्टर में भी पाकिस्तान ने सीजफायर की धज्जियां उड़ाते हुए तोपों से गोलाबारी की। भारतीय सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई है, लेकिन पाकिस्तान की यह हरकत एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है कि क्या वो शांति चाहता भी है या नहीं।
श्रीनगर में धमाकों की आवाज सुनाई देने के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्द्दुल्ला ने कहा कि यह स्थिति चिंताजनक है और उन्होंने सवाल उठाया कि यह कैसा सीजफायर है। उधर, वैष्णो देवी धाम में पूर्ण रूप से ब्लैक आउट किया गया है। उधमपुर में पाकिस्तान के ड्रोन दिखाई दिए, जिन्हें भारत के रक्षा तंत्र ने मार गिराया। उधमपुर में भी ब्लैकआउट लागू किया गया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के देश को संबोधन करने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सीजफायर उल्लंघन करने की बात को नकार दिया है। पाक विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा कि सीजफायर को पूरे ईमानदारी से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि, भारत की ओर से उल्लंघन की घटनाएं सामने आई हैं, जिसे पाकिस्तान की सेना ने जिम्मेदारी और संयम से संभाला है। हम मानते हैं कि सीजफायर को सुचारु रूप से लागू करने में आ रही समस्याओं और किसी भी तरह के विवाद को संवाद के जरिए हल करने की जरूरत है।
जम्मू-कश्मीर में आर्मी कैंप के बाहर गोलीबारी, एक जवान घायल
पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारत के कई शहरों पर ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश की। जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में मिलिट्री स्टेशन के बाहर संदिग्ध गतिविधि दर्ज की गई। कैंप के पास अज्ञात लोग घूमते नजर आए जिसके बाद एक जवान की संदिग्ध के साथ हल्की गोलीबारी हुई। इस दौरान जवान घायल हुआ। चोट मामूली हैं।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान को घेरा
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन पर एक्स पर ट्वीट किया। शशि ने लिखा ‘उसकी फितरत है मुकर जाने की, उसके वादे पे यकीं कैसे करूं?
#WATCH | J&K | Red streaks seen and explosions can be heard as India's air defence intercepts Pakistani drones amid blackout in Udhampur
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/oQO8RwhBfm
— ANI (@ANI) May 10, 2025
जम्मू-कश्मीर, राजस्थान-पंजाब में फिर ब्लैकआउट
सीजफायर के ऐलान के बाद जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट रद्द कर दिया था। लेकिन, पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में फायरिंग के बाद फिर से ब्लैकआउट कर दिया गया है। बॉर्डर वाले जिलों की बिजली काट दी गई है। लोगों को घर से न निकलने की एडवाइजरी जारी की गई है।
कच्छ में दिखे ड्रोन, शहर में ब्लैकआउट
गुजरात के कच्छ में पाकिस्तान की ओर से आए कई ड्रोन देखे गए। इसके बाद यहां कम्प्लीट ब्लैकआउट किया गया है। राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने यह जानकारी दी।
DGMO स्तर की बातचीत के बाद बनी थी सहमति
भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार दोपहर 3:35 बजे दोनों देशों के डीजीएमओ (DGMO) स्तर पर बातचीत हुई थी। इस बातचीत में यह फैसला लिया गया था कि शाम 5 बजे से दोनों देशों के बीच सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाई, चाहे वह थल, जल या आकाश मार्ग से हो, तत्काल प्रभाव से रोकी जाएगी। इसी के साथ युद्धविराम की घोषणा हुई थी। भारत की ओर से विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी कि अगली बैठक 12 मई को तय हुई है, जिसमें भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी।
पाकिस्तान की ओर से बार-बार सीजफायर उल्लंघन कोई नई बात नहीं है, लेकिन ऐसे वक्त में जब दोनों देशों के बीच बातचीत का रास्ता खुला हो और शांति की संभावना बन रही हो, उस दौरान ऐसी हरकतों से यह स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान की नीयत में खोट है।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Update: भारत-पाक बीच युद्ध विराम, सीजफायर के बाद जल्द शुरू होगा IPL, बीसीसीआई नई तारीखों का करेगा ऐलान !