हाइलाइट्स
- इंदौर में कांग्रेस नेता ने दी आत्मदाह की धमकी।
- भारत-पाक मैच को लेकर कांग्रेस में भारी नाराजगी।
- 14 सितंबर को मैच होने पर आत्मदाह की चेतावनी।
Asia Cup India Pakistan Match Congress protest: अगले महीने होने जा रहे एशिया कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। लेकिन इस बार मुकाबले को लेकर फैंस में उत्साह नहीं, बल्कि गुस्सा और पीड़ा दिखाई दे रही है। इसकी वजह है पहलागाम में हुआ बर्बर आतंकी हमला, जिसमें 26 मासूम लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। देशभर में इस क्रूर नरसंहार के बाद पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी चरम पर है। ऐसे में पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के खेल संबंधों पर सवाल उठने लगे हैं।
इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर से कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल ने बड़ा बयान देते हुए भारत-पाक के बीच मैच कराए जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 14 सितंबर को होने वाला मैच नहीं रोका गया, तो वे आत्मदाह करेंगे। कांग्रेस नेता खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस मैच को रद्द करने की तत्काल मांग की है। उनका कहना है कि पाकिस्तान जैसे आतंकी देश के साथ खेल भावना नहीं, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, वरना यह 26 पीड़ित परिवारों के जले पर नमक छिड़कने जैसा होगा।
कांग्रेस नेता ने दी आत्मदाह की धमकी
दरअसल, एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। एशिया कप में दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं, लेकिन भारत में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का विरोध शुरू हो गया है।
इंदौर में कांग्रेस सेवादल के कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने इस मैच को रद्द करने की मांग करते हुए आत्मदाह की चेतावनी दी है। खंडेलवाल ने केंद्र सरकार को पत्र लिखते हुए कहा है कि, “अगर यह मैच नहीं रोका गया तो 14 सितंबर को खुद को आग लगा लूंगा।”
पाक के साथ मैच, जले पर नमक छिड़कने जैसा
कांग्रेस नेता खंडेलवाल ने पाकिस्तान पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने 26 निर्दोष भारतीयों की हत्या की थी, जिससे 26 बेटियों के सिंदूर मिट गए।
उनका कहना है कि “जब पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते से लेकर व्यापार तक पर रोक लगाई गई, जब ऑपरेशन ‘सिंदूर’ जैसे फैसले लिए गए, तब अब यह कैसा दोहरापन कि उसी आतंकी देश के साथ हम क्रिकेट खेलें? यह 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं के साथ छल है।” यह भारतवासियों के जले पर नमक छिड़कने जैसा है।
खंडेलवाल ने सवाल उठाया कि केंद्र सरकार कैसे अपने खिलाड़ियों को पाक के साथ मैच खेलने की अनुमति दे सकती है? क्या यह सब सिर्फ पैसों की लालच में हो रहा है।
कांग्रेस ने किया पाक से मैच का विरोध
कांग्रेस नेता ने कहा कि पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों का दर्द अभी भी ताजा है, और ऐसे समय में टीम इंडिया का पाकिस्तान जैसे आतंकी देश के साथ मैच खेलना बेहद निंदनीय है।
उन्होंने कहा- “140 करोड़ भारतीय उन माता बहनों के साथ खड़े हैं, जिनका सिंदूर पाकिस्तानी आतंकियों ने मिटा दिया। उनके आंसू अभी सूखे भी नहीं हैं, और टीम इंडिया आतंक फैलाने वाले देश पाकिस्तान से मैच खेलने दुबई जा रही है। कांग्रेस इस मैच का विरोध करती है।
ये खबर भी पढ़ें… Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को इस दिन मिलेगा रक्षाबंधन का शगुन, जानें खाते में कब आएंगे ₹1500?
अगर मैच हुआ तो कर लूंगा आत्मदाह
खंडेलवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच को तत्काल रद्द नहीं करती, तो वे 14 सितंबर को इंदौर में आत्मदाह करेंगे। उन्होंने यह चेतावनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आईसीसी अध्यक्ष जय शाह को पत्र लिखकर दी है।