India Pakistan Tension Attack MP Datiya Jawan Ravindra News: पाकिस्तान से मुठभेड़ के दौरान मध्यप्रदेश के दतिया जिले के जानोरी गांव के जवान रविन्द्र सिंह परमार गोली लगने से घायल हो गए। ऑपरेशन के दौरान उनके पैर में गोली लगी, लेकिन जज़्बा ऐसा कि अस्पताल से ही उन्होंने भाई को वीडियो कॉल कर कहा, “जल्दी ठीक होकर फिर लौटूंगा बॉर्डर पर, दुश्मनों को जवाब देने।”
रात में मुठभेड़, सुबह 7 बजे आया फोन – ‘भाईसाहब, पैर में गोली लगी है’
सैनिक रविन्द्र सिंह के बड़े भाई जगभान सिंह परमार के अनुसार रात की मुठभेड़ की किसी को जानकारी नहीं थी। लेकिन सुबह करीब 7 बजे रविन्द्र का फोन आया। उन्होंने कहा – “भाईसाहब, जवाबी कार्रवाई में मेरे पैर में गोली लगी है।”
एक पल को परिवार सन्न रह गया, लेकिन रविन्द्र की आवाज में गर्व और हौसला साफ नजर आ रहा था। उन्होंने कहा – “ज्यादा कुछ नहीं हुआ, जल्द ठीक होकर फिर से लौटूंगा मोर्चे पर।”
ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद हुई घुसपैठ, जवाब में पैर में लगी गोली
7-8 मई की रात पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश हुई थी। ऑपरेशन सिंदूर के तहत चली मुठभेड़ में रविन्द्र ने वीरता से मोर्चा संभाला। दुश्मन की एक गोली उनके पैर में जा लगी, जिसे बाद में ऑपरेशन कर निकाल दिया गया।
छुट्टी पर आने वाले थे, अब सेवा ही प्राथमिकता
रविन्द्र 12 मई को घर आने वाले थे। उन्होंने बच्चों से वादा किया था कि मिलेंगे, लेकिन अब छुट्टी रद्द कर दी गई है। परिवार को दुख नहीं, बल्कि फक्र है कि उनका बेटा देश सेवा में जुटा है।
2003 से सेना में, देशभक्ति बचपन से ही रगों में
रविन्द्र 2003 में सेना में भर्ती हुए थे, अभी 5वीं रेजिमेंट में तैनात हैं। भाई ने बताया कि उन्हें बचपन से भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जैसे शहीदों से प्रेरणा मिलती रही है।
उनके चचेरे भाई राहुल राजा परमार भी सेना में हैं और फिलहाल बॉर्डर पर तैनात हैं।
वीरों की धरती है जानोरी
गांव के लोगों ने बताया कि जानोरी एक वीरों की धरती है। यहां हर घर से कोई न कोई फौज में है। करीब दर्जनभर युवक सेना में देश सेवा कर रहे हैं।