हाइलाइट्स
- पाकिस्तान हमलों के चलते कई ट्रेनें रद्द व आंशिक रूप से रद्द
- सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट, रेलवे ने एहतियाती कदम उठाए
- यात्रियों से ट्रेन स्टेटस जांचने की अपील, सुरक्षा को प्राथमिकता
India Pak Tension 2025 Train Cancelled: पाकिस्तान के भारतीय शहरों पर लगातार ड्रोन से हमले के कारण भारतीय रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द और आंशिक रूप से रद्द करने का फैसला लिया है। सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश के बाद यह निर्णय लिया गया है ताकि संवेदनशील इलाकों में यात्रा के दौरान यात्रियों की जान-माल की रक्षा की जा सके।
पूरी तरह से रद्द की गई ट्रेनें
ट्रेन संख्या 09446/09445 भुज – राजकोट – भुज स्पेशल (11 मई 2025)
ट्रेन संख्या 22483 जोधपुर – गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (10 मई 2025)
ट्रेन संख्या 22484 गांधीधाम – जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (11 मई 2025)
ट्रेन संख्या 12462 साबरमती बीजी – जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (10 मई 2025)
ट्रेन संख्या 12461 जोधपुर – साबरमती बीजी वंदे भारत एक्सप्रेस (11 मई 2025)
ट्रेन संख्या 22932 जैसलमेर – बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस (10 मई 2025)
ट्रेन संख्या 20491 जैसलमेर – साबरमती बीजी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (10 मई 2025)
आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें
ट्रेन संख्या 21902 बाड़मेर – बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस (10 मई 2025) को बाड़मेर से बालोतरा के बीच रद्द किया गया है और अब यह ट्रेन बालोतरा से प्रारंभ होगी।
ट्रेन संख्या 19326 अमृतसर – इंदौर एक्सप्रेस (11 मई 2025) को अमृतसर से अंबाला कैंट के बीच रद्द किया गया है और यह अंबाला कैंट से चलेगी।
ट्रेन संख्या 19224 जम्मू तवी – गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस (10 मई 2025) अब जालंधर सिटी से प्रारंभ होगी और जम्मू तवी से जालंधर सिटी तक रद्द रहेगी।
राजस्थान में कई ट्रेनों को किया रद्द
इससे पहले उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान में कई ट्रेनों को रद्द और पुनर्निर्धारित किया था। यह निर्णय सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट और आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से यात्रियों को बचाया जा सके।
रद्द की गई ट्रेनें
14895 जोधपुर-बाटमेर डेमू एक्सप्रेस (भगत की कोठी से बाड़मेर)
14896 बाड़मेर-जोधपुर डेमू एक्सप्रेस (बाड़मेर से भगत की कोठी)
04880 मुनाबाव से बाड़मेर
54881 बाड़मेर से मुनाबाव
पुनर्निर्धारित ट्रेनें
14661 बाड़मेर-जम्मू तवी
74840 बाड़मेर-भगत की कोठी
15013 जैसलमेर-काठगोदाम
14807 जोधपुर-डादर एक्सप्रेस
14864 जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस
रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व अपने ट्रेन के स्टेटस की जानकारी अवश्य लें। साथ ही, रेलवे सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है।
India Pakistan War Live: भारत ने पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड किए तबाह, पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले जारी
भारतीय सेना ने शुक्रवार रात जम्मू के पास एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन में पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया। डिफेंस सूत्रों के मुताबिक, ये वही स्थान थे जहां से हाल ही में भारतीय क्षेत्र में ड्रोन भेजे जा रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें