Advertisment

India Open: सात्विक-चिराग फाइनल में हारे, दक्षिण कोरिया की जोड़ी ने जीता खिताब

India Open: एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी आज फाइनल में कैंग मिन हुएक और सियो सेयुंग जेइ...

author-image
Bansal News
India Open: सात्विक-चिराग फाइनल में हारे, दक्षिण कोरिया की जोड़ी ने जीता खिताब

India Open: एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी आज फाइनल में कैंग मिन हुएक और सियो सेयुंग जेइ की दक्षिण कोरिया की वर्ल्ड चैंपियन जोड़ी से हार गए। इस हार के साथ सात्विक-चिराग दूसरे स्थान पर रहे और उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

Advertisment

टक्कर का रहा मुकाबला

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बुधवार को बेहद रोमांचक पुरुष डबल्स सेमीफानल में आरोन चिया और सोह वूई यिक की मलेशिया की जोड़ी को हराकर इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी।

https://twitter.com/RevSportz/status/1749042632263962825?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Etweet

फाइनल में मुकाबला टक्कर का रहा जिसमें दोनों देशों की जोड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन, आखिरी सेट में मिन हुएक और सियो सेयुंग जेइ की जोड़ी ने बढ़त बनाए रखी और मुकाबला अपने नाम किया। कैंग मिन हुएक और सियो सेयुंग जेइ की दक्षिण कोरिया की वर्ल्ड चैंपियन जोड़ी ने अपना खिताब बरकरार रखा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Chirag Shetty Satwik Chirag satwik rankireddy india open india open final indian open
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें