India Open: एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी आज फाइनल में कैंग मिन हुएक और सियो सेयुंग जेइ की दक्षिण कोरिया की वर्ल्ड चैंपियन जोड़ी से हार गए। इस हार के साथ सात्विक-चिराग दूसरे स्थान पर रहे और उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
टक्कर का रहा मुकाबला
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बुधवार को बेहद रोमांचक पुरुष डबल्स सेमीफानल में आरोन चिया और सोह वूई यिक की मलेशिया की जोड़ी को हराकर इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी।
https://twitter.com/RevSportz/status/1749042632263962825?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Etweet
फाइनल में मुकाबला टक्कर का रहा जिसमें दोनों देशों की जोड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन, आखिरी सेट में मिन हुएक और सियो सेयुंग जेइ की जोड़ी ने बढ़त बनाए रखी और मुकाबला अपने नाम किया। कैंग मिन हुएक और सियो सेयुंग जेइ की दक्षिण कोरिया की वर्ल्ड चैंपियन जोड़ी ने अपना खिताब बरकरार रखा।
ये भी पढ़ें:
Ayodhya Ram Mandir: श्रीराम के ननिहाल में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर आयोजित भव्य कार्यक्रम
Sukma Naxalites News: सुकमा में CRPF के जवानों ने नक्सली कैंप किया तबाह
MP BJP News: राममय हुआ BJP ऑफिस, 108 दिव्यांग ‘ब्रेल लिपि’ में कर रहे अखंड रामायण का पाठ
IND vs ENG: इंग्लैंड को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेगा ये ऑल-राउंडर