India Mobile Congress 2024: एशिया के सबसे बड़े टेलीकॉम सम्मेलन, इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 का शुभारंभ दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया गया है।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 में इस साल 6G और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की तकनीक का बोलबाला रहेगा। यह मेगा टेक्नोलॉजी इवेंट 15 अक्टूबर से, नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हो चुका है।
ये 18 अक्टूबर तक चलने वाला है। IMC 2024 में न केवल भारत, बल्कि दुनियाभर के प्रमुख तकनीकी विशेषज्ञ और कंपनियां अपनी नए इनोवेशन और तकनीकी प्रगति के बारे में जानकारी देंगी।
#IMC2024 #TheFutureIsNow #HPEAtIMC https://t.co/Bn6DB5uu39
— India Mobile Congress (@exploreIMC) October 16, 2024
इस साल के इवेंट का थीम “The Future is Now” यानी “भविष्य अब है” रखी गई है। यह दर्शाता है कि आधुनिक तकनीक का भविष्य हमारे सामने पहले से ही दस्तक दे चुका है।
6G नेटवर्क और AI जैसी नई तकनीकों को यहां व्यापक रूप से प्रस्तुत किया जाएगा, जो तकनीक की दुनिया में अगली बड़ी छलांग साबित हो सकते हैं। इसी के साथ सैटेलाइट कम्यूनिकेशन और रोबोटिक्स पर भी काफी ध्यान दिया जा रहा है।
PM @narendramodi emphasises on the importance of guidelines, standards and rules & regulations for safe and long term benefits from #technology evolution and growth, as he inaugurated the largest technology and telecommunications summit #IMC2024 @PMOIndia @DoT_India… pic.twitter.com/HMNRopNIJS
— India Mobile Congress (@exploreIMC) October 15, 2024
2030 तक शुरू होगी 6G सेवा
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में इस बार 6G पर खास ध्यान दिया जा रहा है। 2022 में इसी इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 5G सेवा की शुरुआत की थी, और अब 2024 में टेलीकम्युनिकेशन की अगली पीढ़ी यानी 6G को लेकर कई बड़ी घोषणाएं सामने आ चुकी है।
प्रधानमंत्री ने बताया है कि भारत में 2030 तक 6G सेवा की शुरुआत की जाएगी। भारत इस समय डिजिटल इनोवेशन के क्षेत्र में दुनिया के विकसित देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही भारत ने सबसे तेजी से 5G सेवा का विस्तार करने वाले देशों में भी अपनी पहचान बनाई है।
यह भी पढ़ें- महिलाओं के लिए खुशखबरी: इस राज्य की महिलाओं को सरकार देगी दिवाली बोनस, जानें कितना मिलेगा पैसा, ऐसे करें आवेदन
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर फोकस (India Mobile Congress 2024)
इस साल इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) में 6G के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जेनरेटिव एआई की बढ़ती भूमिका को देखते हुए, टेक्नोलॉजी क्षेत्र के विशेषज्ञ AI से जुड़े अपने विचार शेयर करेंगे। IMC 2024 में भारत और दुनियाभर से 50 से अधिक प्रमुख वक्ता शामिल हुए हैं।
जो AI के भविष्य, इसके अनुप्रयोग और संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, विशेष रूप से जेनरेटिव AI, तेजी से विभिन्न उद्योगों में बदलाव ला रहा है और IMC 2024 के मंच पर इस उभरती हुई तकनीक की नई संभावनाओं पर व्यापक चर्चा शुरू भी हो गई है।
DAY 1 at #IMC2024 was electrifying! We launched with deep dives into 5G advancements and AI technologies, followed by dynamic panels on cybersecurity. Attendees were also treated to live demos unveiling the future of tech. An inspiring start to a visionary journey!🤖✨
— India Mobile Congress (@exploreIMC) October 16, 2024
एयरटेल सैटेलाइट की मदद से की 18 हजार फीट की ऊंचाई पर बात
इंडिया मोबाइल कांग्रेस के दौरान भारत के दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरटेल सैटेलाइट कम्यूनिकेशन का यूज करते हुए 14 हजार से 18 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात जवानों से बात की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात जवानों को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवानों का हालचाल पूछा, उनके परिवार की जानकारी ली, और उनके साहस और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, “आपकी सेवा के लिए दिल से धन्यवाद, जय हिंद।”
रोबोटिक डॉग जैसे बनेंगे कई मॉडल (India Mobile Congress 2024)
#IMC2024 #TheFutureIsNow #EricssonAtIMC https://t.co/mHSeXuKH8X
— India Mobile Congress (@exploreIMC) October 16, 2024
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शाम करीब 5 बजे इंडिया मोबाइल कांग्रेस में आयोजित प्रदर्शनी का दौरा किया, जहां उन्होंने विभिन्न नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रोबोटिक डॉग “रॉकी” का प्रदर्शन भी देखा। रॉकी की क्षमताओं को देखते हुए, सिंधिया ने उसकी सराहना की और प्रदर्शनी में दिखाए गए इस तकनीकी नवाचार को शाबाशी दी
यह भी पढ़ें- बिग-बॉस 18 के घर से बेघर हुआ तीसरा कंटेस्टेंट, मिड वीक में 10 घरवालों ने मिलकर किया एलिमिनेट, गुस्सा बना मुसीबत