Advertisment

Mercedes benz eqs 580: इस कार ने सिंगल चार्ज में तय किया बेंगलुरु से मुंबई तक का सफर, बना गिनीज रिकॉर्ड, जानें डिटेल

Mercedes benz eqs 580: ऑटोकार इंडिया और मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एक इलेक्ट्रिक कार द्वारा एक बार चार्ज करने पर सबसे लंबी दूरी तय करने का नया

author-image
Aman jain
Mercedes benz eqs 580

Mercedes benz eqs 580

Mercedes benz eqs 580: ऑटोकार इंडिया और मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एक इलेक्ट्रिक कार द्वारा एक बार चार्ज करने पर सबसे लंबी दूरी तय करने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने मर्सिडीज EQS 580 में बेंगलुरु से नवी मुंबई तक 949.0 किमी लम्‍बा सफर तय किया है।

Advertisment

वह भी बिना प्लग इन किए यानी केवल एक बार फुल चार्ज करने के बाद इतना लम्‍बा सफर तय किया गया है। यह पिछले विश्व रिकॉर्ड 916.74 किमी से 32.6 किमी अधिक है, जो यूके में फोर्ड मस्टैंग मैक ई में बनाया गया था।

भारी बारिश के बीच तय किया सफर

यह ऐतिहासिक सफर बेंगलुरु से मुंबई तक का था, जिसमें रास्ते में भारी बारिश, खराब सड़कों और निर्माण कार्य की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इस कठिन यात्रा के दौरान, एक समय तो कार का टायर भी पंचर हो गया, लेकिन इस समस्या को ठीक कर यात्रा को जारी रखा गया और समय पर मंजिल तक पहुंच गए।

publive-image

मर्सिडीज EQS 580 की बैटरी पॉवर

मर्सिडीज EQS 580 की बैटरी क्षमता 107.8 किलोवाट की है, जो इसे भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली कारों में से एक बनाती है। आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो यह कार ARAI द्वारा प्रमाणित 857 किलोमीटर की रेंज देती है, लेकिन इस रिकॉर्ड ड्राइव के दौरान 10% अधिक रेंज यानी 949 किलोमीटर तक पहुंची। EQS 580 का ड्रैग कोएफिशिएंट मात्र 0.20 है, जो इसे भारत की सबसे एयरोडायनामिक कार बनाता है और इसने रिकॉर्ड बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Malaika Arora Father: एक्‍ट्रेस Malaika Arora के पिता ने छत से कूदकर दी जान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इस रफ्तार से चली कार

हाईवे पर मर्सिडीज EQS को 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से चलाते हुए, यह कार 8.80 किलोमीटर प्रति किलोवाट घंटा की बेहतरीन दक्षता पर पहुंची। इस दौरान EQS कार के तीन-स्तरीय हाईटैक ब्रेकिंग सिस्टम का अधिकतम यूज किया गया। जिससे घर्षण ब्रेक का इस्तेमाल सिर्फ आपातकालीन स्थितियों में ही किया गया। इस रणनीति से हमें बैटरी का पूरा फायदा उठाते हुए हर आखिरी किलोमीटर की दूरी तय करने में मदद मिली।

publive-image

राहुल ने बनाया रिकॉर्ड (Mercedes benz eqs 580)

राहुल काकर ने इस रिकॉर्ड ड्राइव को अंजाम दिया है। राहुल की मानें तो उन्‍होंने इसे एक अद्भुत और चुनौतीपूर्ण अनुभव बताया है। उन्होंने कहा, "लग्जरी ईवी में हाइपरमाइलिंग करना मेरे लिए एक अनोखा अनुभव था। खराब मौसम और सड़क की स्थिति ने इसे और भी मुश्किल बना दिया था।"

Advertisment

publive-image

क्‍या है कार की कीमत (Mercedes benz eqs 580) 

इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 1.62 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। जो सिंगल चार्ज में 857 किमी के सर्टिफाइड रेंज के साथ आती है, लेकिन हाल ही में ऑटोकार और मर्सिडिज़ बेंज के तत्वाधान में एक ड्राइव की गई, जिसमें इस कार ने बेंगलुरु से लेकर नवी मुंबई के बीच 949 किमी का सफर किया है।

यह भी पढ़ें- US Presidential Debate: अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट जीतीं भारतवंशी कमला हैरिस, 5 सर्वे में माना कमला को बेहतर

Mercedes EQS 580 range EV car record longest range on single charge Bangalore to Mumbai EV journey मर्सिडीज EQS 580 रेंज ईवी कार रिकॉर्ड एक चार्ज में सबसे लंबी दूरी बेंगलुरु से मुंबई ईवी यात्रा मर्सिडीज EQS 580 बैटरी ऑटोकार इंडिया गिनीज रिकॉर्ड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें