Advertisment

India Men's Hockey Team 2022: पुरूष हॉकी टीम के कप्तान होंगे अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह, जानें खबर

author-image
Bansal News
India Men's Hockey Team 2022:  पुरूष हॉकी टीम के कप्तान होंगे अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह, जानें खबर

नई दिल्ली। India Men's Hockey Team 2022  अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह आगामी आस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारत की 23 सदस्यीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान होंगे । हॉकी इंडिया ने मंगलवार को टीम की घोषणा की । भारतीय टीम 26 नवंबर से एडीलेड में शुरू हो रहे दौरे पर पांच मैच खेलेगी जो अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिये अहम है ।

Advertisment

एफआईएच विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जायेगा । अमित रोहिदास को टीम का उपकप्तान बनाया गया है । भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ आगामी आस्ट्रेलिया दौरा एफआईएच हॉकी विश्व कप 2023 के प्रबल दावेदारों में से एक के खिलाफ खुद को जांचने का सुनहरा मौका है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवाओं को भी चुना है ताकि अपनी टीम की गहराई का आकलन कर सकें ।’’

फॉरवर्ड पंक्ति में मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, अभिषेक और सुखजीत सिंह होंगे जबकि मध्यक्रम की कमान गुरजंत सिंह, आकाशदीप सिंह, मोहम्मद रहील मौसीन, राजकुमार पाल, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह और सुमित संभालेंगे । डिफेंस का जिम्मा वरूण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, मनदीप मोर और नीलम संजीप सेस पर होगा । हाल ही में एफआईएच प्रो लीग में न्यूजीलैंड पर मिली दोहरी जीत में हरमनप्रीत टीम के कप्तान थे । स्पेन के खिलाफ मुकाबला 1 . 1 से बराबर रहा था।

भारतीय टीम : गोलकीपर : कृष्ण बहादुर पाठक, पी आर श्रीजेश डिफेंडर : वरूण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, मनदीप मोर और नीलम संजीप सेस मिडफील्डर : गुरजंत सिंह, आकाशदीप सिंह, मोहम्मद रहील मौसीन, राजकुमार पाल, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह और सुमित फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, अभिषेक और सुखजीत सिंह

Advertisment
sports Hockey manpreet singh Hockey India indian hockey hockey news FIH Hockey Pro League FIH Pro League FIH Pro League Hockey live Graham Reid Harmanpreet Singh hockey live Indian hockey live Indian hockey news Indian hockey updates Meet Uttam Singh Pro League India hockey updates Uttam Singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें