/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/888888888888888888888-1.jpg)
IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। किवी ने यहां रांची में खेले गए पहले टी-20 में भारतीय टीम को 21 रन से हरा दिया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए किवी टीम ने मिचेल और कॉन्वे के अर्धशतकों की बदौलत 176 रन बोर्ड पर टांग दिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 155 रन की बना सकी। इस जीत के साथ ही सीरीज में किवी टीम 1-0 से आगे हो गई है।
मिचेल और कॉन्वे का शानदार अर्धशतक
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot-2023-01-27-231027.jpg)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम की शुरूआत आच्छी रही। लेकिन पांचवे ओवर में 43 रन पर लगातार 2 विकेट गिर गए। हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी ने संभली हुई बल्लेबाजी की और 100 रन तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। न्यूजीलैंड के लिए डेविन कॉन्वे ने 35 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला। वहीं पारी के आखिरी में मिचेल ने 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 59 रन बना डाले। जिसमें 3 चौके और 5 छक्कें शामिल थे। मिचेल और कॉन्वे के अर्धशतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 176 रन का स्कोर खड़ा किया।
सूर्या और सुंदर की पारी बेकार
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot-2023-01-27-230928.jpg)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही। महज 15 रन तक भारत के टॉप 3 बल्लेबाज किशन, त्रिपाठी और गिल पवेलियन लौट चुके थे। उसके बाद सूर्यकुमार यादव और पंड्या ने पारी को संभाला। हालांकि पंड्या महज 21 रन पर चलते बने। जबकि सूर्यकुमार अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 34 गेंदों में 47 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्कें शामिल थे। आखिर में वाशिंगटन सुंदर ने भारत को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। सुंदर ने 28 गेंदों में शानदार 50 रनों का पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 3 छक्कें शामिल थे। सुंदर और सूर्या की पारी के बाद भी इंडिया 155 रन ही बना सकी और इस तरह से भारतीय टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि इस जीत के साथ किवी टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। इससे पहले वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का सफाया कर दिया था। जबकि पहले टी-20 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। अगर भारत को सीरीज में बने रहना है तो 29 जनवरी को खेले जाने वाले दूसरे टी-20 में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें