Advertisment

भारत की सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस: छठ में दिल्ली से पटना तक 11 घंटे का करेगी सफर, जानें कितना होगा किराया?

Vande Bharat Express: दिवाली और छठ पूजा के पहले ही दिल्ली और पटना के बीच भारत की सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है।

author-image
Ujjwal Rai
India longest Vande Bharat Express

India longest Vande Bharat Express

India's longest Vande Bharat Express: दिवाली और छठ पूजा के पहले ही दिल्ली और पटना के बीच भारत की सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है। ये ट्रेन आज (30 अक्टूबर) से शुरू होगी, जो लगभग 994 किलोमीटर की दूरी 11 घंटे 35 मिनट में तय करेगी।

Advertisment

वंदे भारत एक्सप्रेस (India's longest Vande Bharat Express) के शेड्यूल की बात करें, तो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 8:25 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी। ये कानपुर, प्रयागराज और बक्सर होते हुए शाम 7:10 बजे आरा जंक्शन पहुंचेगी और रात 8 बजे पटना पहुंचेगी। उसके बाद वापसी में सुबह 8:07 बजे आरा जंक्शन पहुंचेगी और शाम 7 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस 1, 3 और 6 नवंबर को जारी रहेगी। इसके बाद वापसी में ट्रेन 2, 4 और 7 नवंबर को पटना से दिल्ली के लिए रवाना होगी।

क्या होगा किराया?

वंदे भारत एक्सप्रेस (India's longest Vande Bharat Express) के किराए की बात करें तो एससी चेयर कार कोच का किराया 2 हजार 575 रुपए और एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 4 हजार 655 रुपए रखा गया है।

Advertisment

सबसे लंबा रूट करेगी तय

VANDE BHARAT EXPRESS

बता दें कि दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन (India's longest Vande Bharat Express) की सबसे लंबे रूट की वंदे भारत एक्सप्रेस है। पीएम मोदी ने देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 फरवरी, 2019 में हरी झंडी दिखाई थी, जो नई दिल्ली से वाराणसी की 771 किमी करीब 8 घंटे में तय करती है।

ये भी पढ़ें...Chhoti Diwali 2024: छोटी दिवाली को ही क्यों कहते हैं नरक चतुर्दशी, यम की पूजा का महत्व? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें