Advertisment

'India Lockdown' Teaser Released : रोंगटे खड़े कर देने वाला लॉकडाउन का टीजर हुआ जारी ! कैसा था मंजर, क्या थी त्रासदी

author-image
Bansal News
'India Lockdown' Teaser Released : रोंगटे खड़े कर देने वाला लॉकडाउन का टीजर हुआ जारी !  कैसा था मंजर, क्या थी त्रासदी

'India Lockdown' Teaser Released : 2020 की कोरोना त्रासदी तो आपको याद होगी। हाल ही में कोरोना त्रासदी पर बनी फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' का टीजर जारी कर दिया गया है. ये फिल्म कोरोना महामारी के समय देश के बदतर हालातों की कहानी पर आधारित है। जिसमें मजदूरों का पलायन और कोरोना काल का खौफनाक मंजर नजर आएगा।

Advertisment

जानें टीजर में क्या है बात

आपको बताते चलें कि, लॉकडाउन पर बनी इस फिल्म का टीजर हाल ही में जारी किया गया है जिसकी एक झलक में एक्टर प्रतीक बब्बर मजदूर के रोल में नजर आ रहे हैं, जो पैदल ही घर लौटने का फैसला करते हैं. साथ ही मरीजों का इलाज करते हुए PPE किट पहने डॉक्टर को देखना भी महामारी के खौफनाक दिनों की याद दिलाता है। टीजर की शुरुआत में बताया जाता है, 24 मार्च 2020 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. इसके बाद हालात भगदड़ वाले हो गए थे. बड़े-बड़े शहरों से मजदूरों का पलायन शुरू हो गया था।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/wYDuJGbvWIItK09D.mp4"][/video]

2 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

आपको बताते चलें कि,  इंडिया लॉकडाउन का टीजर जबरदस्त है, फिल्म में कलाकारों की परफॉर्मेंस भी कमाल की है. यह फिल्म 2 दिसंबर, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-फाइव (Zee5) फिल्म की रिलीज होने वाली है। जहां पर इससे पहले कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने 'इंडिया लॉकडाउन' का फर्स्ट पोस्टर भी जारी किया था।

Advertisment

bharat band corona outbreak india lockdown pratik babbar madhur bhandarkar india lockdown film india lockdown star cast india lockdown teaser इंडिया लॉकडाउन इंडिया लॉकडाउन टीजर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें