/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/pulkit-sachin.jpg)
India Legends vs South Africa:आज से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का आगाज होने जा रहा है। सचिन की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स की टीम का मुकाबला जॉन्टी रोड्स की साउथ अफ्रीका लीजेंड्स टीम से होगा। आइए जानते है मुकाबलें के बारे में
कानपुर में खेला जाएगा मुकाबला
https://twitter.com/RSWorldSeries/status/1568502478542622723?s=20&t=w0uVnTTp2Te3HKc6ppcwMQ
इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को यहां फायदा मिलता है। ऐसे में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। बता दें कि यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है।
इन शहरों में खेले जाने है मुकाबले
बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का आगाज आज यानि 10 सितंबर से हो रहा है। यह टूर्मामेंट 22 दिनों तक देश के 4 शहरों में कानपुर, रायपुर, इंदौर और देहरादून में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला रायपुर में खेले जाएंगे। पिछले साल सीरीज के सारे मुकाबले रायपुर में ही खेले गए थे।
https://twitter.com/RSWorldSeries/status/1568410802830594048?s=20&t=plyccPpUoaOTBm276-wm8Q
न्यूजीलैंड की टीम भी ले रही भाग
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इस बार न्यूजीलैंड लीजेंड्स की टीम भी भाग ले रही है। देश और दुनियाभर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के मुख्य उद्देश्य से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी हिस्सा लेती है। पिछले साल भी इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें बाजी इंडिया लीजेंड्स ने मारी थी।
बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को भारत सरकार का समर्थन हासिल है। इस सीरीज को लेकर हाल ही में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था,‘मुझे पूरा विश्वास है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सामाजिक बदलाव में अहम भूमिका निभाएगी। साथ ही सड़क और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों का नजरिया बदलने के लिए आदर्श मंच के रूप में काम करेगी।'
जानें संभावित प्लेइंग-11
इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), एस बद्रीनाथ, नमन ओझा, सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, प्रज्ञान ओझा, अभिमन्यु मिथुन, विनय कुमार।
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स: एल्विरो पीटरसन, हेनरी डेविड्स, मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर), जैक्स रूडोल्फ, जॉन्टी रोड्स (कप्तान), लांस क्लूजनर, जोहान बोथा,वर्नोन फिलेंडर, जोहान वैन डेर वाथ, गार्नेट क्रूगर और मखाया एनटिनी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें