Advertisment

India Legends vs New Zealand Legends: बारिश की वजह से रद्द हुआ इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच मुकाबला

India Legends vs New Zealand Legends: बारिश की वजह से रद्द हुआ इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच मुकाबला India Legends vs New Zealand Legends: Match between India Legends and New Zealand Legends canceled due to rain

author-image
Bansal news
India Legends vs New Zealand Legends: बारिश की वजह से रद्द हुआ इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच मुकाबला

India Legends vs New Zealand Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) में आज का इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है। मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था। मैच में न्यूजीलैंड लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन बारिश के बाद मैदान गीला होंने के कारण मुकाबले को रद्द करना पड़ा।

Advertisment

जानें मैच का लेखा-जोखा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स ने कुल 5.5 ओवर में 49 रन बनाएं थे। पहले विकेट के लिए नमन ओझा (18) और सचिन तेंदुलकर (नाबाद 19) ने 3.5 ओवर में 32 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दी। इंडिया लीजेंड्स ने कुल 5.5 ओवर में 49 रन बनाएं थे। तभी मैच में बारिश ने खलल डाल दिया और उसके बाद मैच को फिर से शुरू नहीं किया जा सका। इंडिया लीजेंड्स का तीन मैचों में यह दूसरा मैच है जाेकि रद्द हुआ है। टीम के खाते में अब चार अंक है और वो तालिका में तीसरे नंबर पर है। वहीं, न्यूजीलैंड लीजेड्स तीन मैचों में तीन अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।

https://twitter.com/RSWorldSeries/status/1571906347440177155?s=20&t=wppPfwU0Mt45sT0b7a3ZiQ

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

इंडिया लीजेंड्स (प्लेइंग इलेवन): नमन ओझा (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर (कप्तान), सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, राहुल शर्मा, प्रज्ञान ओझा, अभिमन्यु मिथुन

Advertisment

न्यूजीलैंड लीजेंड्स (प्लेइंग इलेवन): जेमी हाउ, डीन ब्राउनली, रॉस टेलर (कप्तान), आरोन रेडमंड, नील ब्रूम, गैरेथ हॉपकिंस (विकेटकीपर), जैकब ओरम, जेम्स फ्रैंकलिन, हामिश बेनेट, काइल मिल्स, शेन बॉन्ड।

Sachin tendulkar cricket news Cricket News in Hindi ross taylor Road Safety World Series 2022 road safety world series 2022 live road safety world series 2022 points table Holkar Cricket Stadium India Legends Squad India Legends vs New Zealand Legends live India Legends vs New Zealand Legends Live Score New Zealand Legends Squad
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें