Advertisment

भारत खो-खो वर्ल्ड चैंपियन बना: इंडिया टीम ने मेंस और विमेंस दोनों वर्ग में खिताब जीता, नेपाल को हराया

India Kho-Kho World Champion: भारत खो-खो वर्ल्ड चैंपियन बना, इंडिया टीम ने मेंस और विमेंस दोनों वर्ग में खिताब जीता, नेपाल को हराया

author-image
BP Shrivastava
India Kho-Kho World Champion

India Kho-Kho World Champion: भारत की मेंस और विमेंस टीम ने खो-खो का पहला वर्ल्ड कप जीत अपने नाम कर लिया है। रविवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में खेल गए फाइनल में भारत ने दोनों वर्ग में नेपाल को हराकर खिताब पर कब्जा किया है।

Advertisment

इस वर्ल्ड कप में मध्यप्रदेश का भी योगदान रहा। भारतीय मेंस टीम में देवास के सचिन भार्गव भी शामिल हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1881019126875070628

फाइनल में विमेंस टीम ने नेपाल को 78-40 के बड़े अंतर से हराया। वहीं मेंस टीम ने भी नेपाल को 54-36 से परास्त किया।

पहला खो-खो वर्ल्ड कप 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली में खेला गया। भारत की दोनों टीमें टूर्नामेंट में अजेय रहीं। वहीं नेपाल की दोनों टीमों को भारत के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

[caption id="attachment_740556" align="alignnone" width="867"]publive-image भारतीय मेंस खो-खो टीम ने फानइल में नेपाल को हराकर खिताब जीता।[/caption]

भारत ने दोनों वर्ग के फाइनल में नेपाल को हराया

भारतीय मेंस टीम ने नेपाल को 54-36 के अंतर से परास्त कर वर्ल्ड कप जीत लिया। वहीं भारत की विमेंस टीम ने नेपाल को 78-40 से हराकर फाइनल मुकाबले के साथ पहले वर्ल्ड कप की चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

भारत की लड़कियां 19 टीमों में अजेय रहीं

publive-image

वर्ल्ड कप के विमेंस ग्रुप में 19 टीमों ने हिस्सा लिया। इंडिया विमेंस ग्रुप-ए में ईरान, मलेशिया और साउथ कोरिया के साथ थी। टीम ने साउथ कोरिया को 176-18, ईरान को 100-16 और मलेशिया को 100-20 के बड़े अंतर से हराया। टीम ने ग्रुप स्टेज में टॉप कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

Advertisment

विमेंस टीम ने सभी मुकाबले एकतरफा जीते

क्वार्टर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 109-16 के अंतर से हराया। वहीं सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 66-16 से मुकाबला जीता। फाइनल में भी इंडिया विमेंस का दबदबा दिखा और टीम ने 78-40 के अंतर से मुकाबला जीत लिया। पूरे टूर्नामेंट में नेपाल इकलौती ऐसी टीम रही, जिसने भारत के खिलाफ हार का अंतर 50 से कम पॉइंट्स का रखा।

मेंस टीम बिना कोई मैच गंवाए जीता वर्ल्ड कप

publive-image

वर्ल्ड कप के मेंस इवेंट में 20 टीमों ने हिस्सा लिया। भारत के ग्रुप में पेरु, ब्राजील, भूटान और नेपाल थी। टीम ने नेपाल को 42-37, ब्राजील को 66-34, पेरु को 70-38 और भूटान को 71-34 के अंतर से हराया। क्वार्टर फाइनल में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 100-40 के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं, टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 62-42 से हराया।

नेपाल को टूर्नामेंट में 2 ही हार मिली, दोनों बार टीम को भारत ने हराया। पहले ग्रुप स्टेज में करीबी अंतर से, फिर फाइनल में बड़े अंतर से नेपाल का परास्त किया। नेपाल ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश और सेमीफाइनल में ईरान को हराया था। टीम ने ग्रुप स्टेज में भी 3 मैच जीते थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: फिट इंडिया क्लब का लोकार्पण: भोपाल में बोले केंद्रीय खेल मंत्री- विकसित भारत के लिए युवाओं का स्वस्थ रहना जरूरी

खो-खो वर्ल्ड कप चैंपियन भारत की टीमें

विमेंस टीम: प्रियंका इंग्ले (कप्तान), अश्विनी शिंदे, रेश्मा राठौड़, भिलार देवजीभाई, निर्मला भाटी, नीता देवी, आर चैथरा, सुभश्री सिंह, मगाई माझी, अंशु कुमारी, वैष्णवी बजरंग, नसरीन शेख, मीनु, मोनिका, नाजिया बीबी

मेंस टीम: प्रतीक वैकर (कप्तान), प्रबानी साबर, मेहुल, सचिन भार्गव, सुयाश गार्गटे, रामजी कश्यप, शिवा पोथिर रेड्डी, आदित्य गनपुले, एमके गौथम, बी निखिल, आकाश कुमार, वी सुब्रमनी, सुमन बरमन, अनिकेत पोते, रोकेसन सिंह।

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने गुपचुप शादी कर किए फोटो शेयर

Neeraj Chopra Marriage

Neeraj Chopra Marriage: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने शादी रचा ली है। रविवार देर रात जैवलिन थ्रोअर नीरज ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की 3 तस्वीरें पोस्ट कीं। फोटोज में उनकी पत्नी हिमानी, मां सरोज देवी और शादी का मंडप नजर आया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

India Kho-Kho World Champion India First Kho-Kho World Champion India Kho-Kho World Champion in both categories
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें