Advertisment

अपनी टीम को बर्बाद कर रहा है भारत: सरफराज नवाज, जानें पूरी बात

सरफराज नवाज ने कहा, "विश्वकप से पहले कई तरह के प्रयोग करके अपनी टीम को बर्बाद कर रहा है भारत।" पाकिस्तान की टीम भारत ज्यादा व्यवस्थित।

author-image
Bansal news
अपनी टीम को बर्बाद कर रहा है भारत: सरफराज नवाज, जानें पूरी बात

World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज का मानना है कि भारत की तुलना में पाकिस्तान की टीम अधिक स्थिर नजर आती है क्योंकि भारतीय टीम एशिया कप और वनडे विश्वकप से पहले उचित कोम्बिनेशन तैयार नहीं कर पाई है।

Advertisment

भारत 31 अगस्त से एशिया कप में भाग लेगा लेकिन अभी तक उसका मिडल आर्डर तय नहीं है।

सरफराज का बयान

सरफराज ने शुक्रवार को लाहौर में मीडिया से कहा,‘‘ पाकिस्तान की टीम भारत की तुलना में एशिया कप और विश्वकप के लिए अधिक व्यवस्थित और स्थिर नजर आती है। भारतीय टीम इन प्रमुख प्रतियोगिताओं से पहले अभी तक अपना अंतिम कोम्बिनेशन तैयार नहीं कर पाई है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ कप्तान बदले जा रहे हैं, कई नए खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है और ऐसे में भारतीय टीम उचित कोम्बिनेशन तैयार नहीं कर पाई है। मेरा मानना है कि भारतीय टीम को तैयार करने के बजाए बर्बाद किया जा रहा है।’’

Advertisment

सरफराज ने इसके साथ ही कहा कि भारत पर अपनी धरती पर विश्वकप खेलने और पिछले 10 वर्षों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने का दबाव भी रहेगा।

उन्होंने कहा,‘‘ जब आप स्वदेश में खेल रहे होते हैं तो निश्चित तौर पर आप से काफी उम्मीद की जाती है जिससे कि दबाव बनता है। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उनके पास कुछ अच्छे सीनियर खिलाड़ी हैं।’’

शाहीन अफरीदी को लेकर नवाज़

नवाज, जिन्हें अक्सर रिवर्स स्विंग गेंदबाजी का जादूगर माना जाता है और एक बार मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक रन में सात विकेट लिए थे, उन्हें यह भी लगता है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बड़े मैचों में पाकिस्तान के एक्स-फैक्टर थे।

Advertisment

“वह एक अद्भुत गेंदबाज है और अपने पहले दो तीन ओवरों में बहुत घातक है। मैंने स्विंग, सीम और गति और नई गेंद से यॉर्कर पर इतना नियंत्रण रखने वाला गेंदबाज शायद ही कभी देखा हो,”नवाज ने ऐसा कहा।

उन्होंने कहा कि आने वाले 50 ओवर के मुकाबलों में शाहीन उनकी टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे।

ये भी पढ़ें: 

Rakesh Jhunjhunwala: महज 5000 रुपये से बनाई 40,000 करोड़ रुपये की संपत्ति, जानिए शेयर मार्केट के ‘बिग बुल’ की सफलता की कहानी

Advertisment

अंबाती रायुडू बन सकते हैं सीपीएल (CPL) में भाग लेने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी, जानें पूरी खबर

Sansad News: यौन उत्पीड़न से बचाने वाला कानून खत्म, जानिए IPC में होने वाले ये 13 बड़े बदलाव

Independence Day Outfits: आजादी के महोत्सव में पहने ये स्टाइलिश ड्रेस, कुछ अलग अंदाज में मनाएं आजादी का जश्न

Commonwealth Youth Games 2023: झारखंड की आशा ने जीता सिल्वर मेडल, देखें पूरी पदक तालिका

world cup 2023, icc world cup 2023, asia cup 2023, विश्वकप, शाहीन अफरीदी, सरफराज नवाज

world cup 2023 Shaheen shah afridi asia cup 2023 icc world cup 2023 शाहीन अफरीदी विश्वकप sarfaraz nawaz सरफराज नवाज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें