Advertisment

भारत तेजी से पुनरूद्धार के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है: गोयल

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत बहुत तेजी से पुनरूद्धार के रास्ते पर बढ़ रहा है और नये वर्ष की शुरूआत के साथ उद्योग और उद्यमी देश को महामारी से बाहर निकालते हुए आर्थिक विकास के सुनहरे युग में ले जाएंगे।

Advertisment

उद्योग मंथन पर आयोजित वेबिनार (इंटरनेट के जरिये आयोजित सेमिनार) को संबोधित करते हुए वाणज्यि एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि हमें ‘ब्रांड इंडिया’ तैयार करने के लिये कदम आगे बढ़ाना है और उत्पादन और सेवाओं की डिलिवरी को दक्ष तथा प्रभावी बनाना है। इसके माध्यम से हम अपने उत्पादों गुणवत्ता और मूल्य की ताकत के जरिये दुनिया की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए गोयल ने कहा, ‘‘भारत केवल अपने उत्पादों से वैश्विक बाजारों को पाटना नहीं चाहता। हम चाहते हैं कि भारतीय उत्पाद दुनिया के लोगों के दिल जीतें। यह उच्च गुणवत्ता और उत्पादकता में सुधार के जरिये संभव है।’’

उन्होंने कहा कि एकल खुदरा ब्रांड, कोयला, खनन और विनिर्माण विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने के लिये उदारीकृत एफडीआई व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है।

Advertisment

मंत्री ने कहा कि हम तेजी से विभिन्न क्षेत्रों को खोल रहे हैं और भारत में निवेश को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम तेजी से पुनरूद्धार के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं... मुझे भरोसा है कि नये वर्ष की शुरूआत के साथ हमारे उद्योग और उद्यमी देश को महामारी से बाहर निकालते हुए हुए आर्थिक विकास के सुनहरे युग में ले जाएंगे...।’’

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें