Asian Games 2023: खेल की दुनिया में इन दिनों एशियन गेम्स का बोलबाला तेज है तो वहीं पर भारतीय धुरंधरों के जज्बे से तीरंदाजी में भारत को आज स्वर्ण पदक की सौगात मिली है। यहां पर आर्चरी के जांबाज ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले की जोड़ी ने भारत के लिए यह गोल्ड जीता। फाइनल में भारतीय जोड़ी की टक्कर साउथ कोरिया से थी। भारत ने इस मुकाबले को 159-158 से अपने नाम किया।
भारत के हुए कुल 71 मेडल
यहां पर आपको बताते चलें, शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में अब 71 मेडल जमा हो गए है तो वहीं पर हर किसी गेम्स में भारत का प्रदर्शन काबिले तारीफ है। इसके अलावा एक और खेल में भारत की पीवी सिंधु महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में सिंधु ने इंडोनेशिया की खिलाड़ी को 21-16, 21-16 से सीधे गेम में हराया। इसके साथ ही पुरुष सिंगल्स में एचएस प्रणॉय भी अंतिम-8 में पहुंच गए हैं। उन्होंने कज़ाख शटलर दिमित्री पनारिन को 21-12, 21-13 से हराया।
कुश्ती में सुनील ने मारी बाजी
आपको बताते चलें, एशियन गेम्स के ग्रीको-रोमन कुश्ती चैम्पिनशिप में सुनील कुमार का शानदार प्रदर्शन किया है जहां 87 किग्रा वर्ग में ताजिकिस्तान के सुखरोब अब्दुलखेव पर वीएसयू (तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत) के साथ अंतिम चार चरण में पहुंच गए हैं।