Advertisment

भारत के पास सीमा पर विरोधियों की चुनौतियों को विफल करने की पूरी क्षमता: राजनाथ

भारत के पास सीमा पर विरोधियों की चुनौतियों को विफल करने की पूरी क्षमता: राजनाथ India has all the capabilities to thwart the challenges of the opponents on the border: Rajnath sm

author-image
Bansal News
भारत के पास सीमा पर विरोधियों की चुनौतियों को विफल करने की पूरी क्षमता: राजनाथ

बोलेंग। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास देश की सीमा पर विरोधियों की चुनौतियों को विफल करने की पूरी क्षमता है। सिंह ने कहा कि भारत कभी भी युद्ध को बढ़ावा नहीं देता है और हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखना चाहता है। सिंह ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाए एक पुल का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘भारतीय सेना में सीमा पर किसी भी चुनौती का सामना करने की क्षमता है’’ और वह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

Advertisment

सिंह ने कहा, ‘‘ भारत एक ऐसा देश है जो कभी भी युद्ध को बढ़ावा नहीं देता है और हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखना चाहता है... यह हमें भगवान राम और भगवान बुद्ध की शिक्षाओं से विरासत में मिला है। हालांकि देश के पास उकसाने पर किसी भी तरह की स्थिति का सामना करने की क्षमता है।’’ सेना ने कहा था कि भारत और चीन की सेना के बीच नौ दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर झड़प हुई थी जिसमें ‘‘ दोनों ओर के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए थे।’’ रक्षा मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सीमाओं को सशक्त बनाने के लिए आधारभूत ढ़ाचे के निर्माण को शीर्ष प्रमुखता दी है।

सिंह ने कहा, ‘‘नए पुल से न केवल स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी बल्कि इससे सैनिकों, भारी साजो सामान और मशानीकृत वाहनों को अग्रिम इलाकों में तेजी से ले जाने में भी मदद मिलेगी।’’वेस्ट सियांग और अपर सियांग जिलों के बीच आलो-यिंगकियोंग रोड पर 100 मीटर ‘क्लास-70’ स्टील का मेहराबदार निर्माण, बीआरओ की ओर से 724.3 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की गई 28 परियोजनाओं में से एक है।

रक्षा मंत्री ने बीआरओ की 27 अन्य परियोजनाओं का भी वर्चुअली उद्घाटन किया। इनमें से आठ का निर्माण लद्दाख में, जम्मू-कश्मीर में चार, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्कम और पंजाब में तीन-तीन और दो राजस्थान में है। उन्होंने कहा, ‘‘ आज पूरी दुनिया में अनेक संघर्ष चल रहे हैं। भारत हमेशा युद्ध के विरोध में रहा है। यह हमारी नीति है। हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तब इस संकल्प की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित किया था जब उन्होंने कहा था,‘‘ यह युग युद्ध का नहीं है।’’

Advertisment

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘ हम युद्ध में यकीन नहीं रखते, लेकिन अगर यह हम पर थोपा गया तो हम लडेंगे। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि देश सभी खतरों से सुरक्षित रहे। हमारे सशस्त्र बल तैयार है और यह देखना सुखद है कि हमारा बीआरओ उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रहा है।’’ सिंह ने कहा कि 2021 में बीआरओ ने आधारभूत ढांचे के निर्माण से जुड़ी 102 परियोजनाएं पूरी की थीं।रक्षा मंत्री ने कहा कि 2022 में इन 28 परियोजनाओं के साथ ही संगठन ने देश को रिकॉर्ड 103 परियोजनाएं समर्पित की हैं।

सिंह ने कहा,‘‘ बीआरओ ने देश के सुदूर गांवों जैसे अरुणाचल प्रदेश के हूरी गांव को भी मुख्य भूमि से जोड़ दिया है। इस संपर्क ने इन क्षेत्रों में लोगों की वापसी (रिवर्स माइग्रेशन) को गति दी है साथ ही स्कूली शिक्षा और प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र, बिजली आपूर्ति और रोजगार के अवसरों जैसी बुनियादी सुविधाओं के कारण आबादी बढ़ रही है।

Defense Minister Rajnath Singh Rajnath Singh Defence Minister Rajnath Singh rajnath singh news rajnath singh interview rajnath singh latest rajnath singh live rajnath singh on china rajnath singh speech rajnath singh speech today rajnath singh latest news rajnath singh age rajnath singh arunachal pradesh rajnath singh arunachal visit rajnath singh in arunachal pradesh rajnath singh latest speech rajnath singh on pok rajnath singh visit arunachal pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें