Google-Apple Apps On Play Store: सरकार ने गूगल और एप्पल को बड़ा आदेश दिया है। इन दोनों कंपनियों को अपने डिवाइस में ये महत्वपूर्ण सरकारी ऐप्स प्री-लोडेड करने होंगे। ताकि यूजर को अलग से या किसी थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से सरकारी ऐप्स इंस्टॉल करने की जरूरत न पड़े।
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना टैकनोलजी मंत्रालय (MeitY) ने गूगल और एप्पल से GOV.in को ऑफिशियल ऐप स्टोर में जोड़ने को कहा है। यह आदेश iOS और Android ऐप स्टोर दोनों के लिए है।
सरकार चाहती है कि ये ऐप्स डिवाइसों पर पहले से इंस्टॉल हों। इतना ही नहीं, लोगों को फ्रॉड और घोटालों से बचाने के लिए, इन ऐप्स को बिना किसी चेतावनी के इनफार्मल प्लेटफार्मों से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होना चाहिए।
यह सरकार की योजना है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक बेहतर तरीके से पहुंच सके। यह भारत सरकार की स्कीम का हिस्सा है।
इसके लिए मंत्रालय के अधिकारियों ने GOV.in ऐप स्टोर को एप्पल के ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से जोड़ने का अनुरोध किया है। पिछले महीने एप्पल और गूगल के अधिकारियों के साथ बैठक में यह मुद्दा उठाया गया था।
Apple ने 2021 में रूस को दिया ये फीचर
भारत में सरकारी ऐप्स एप्पल और गूगल डिजिटल स्टोर्स के माध्यम से उपलब्ध हैं, जिन्हें यूजर्स खुद सर्च करके इंस्टॉल कर सकते हैं। हालांकि, अधिकारियों का मानना है कि इन ऐप्स को स्टोर के अंदर GOV.in ऐप सूट में शामिल करने से इनके इस्तेमाल में काफी बढ़ोतरी हो सकती है। एप्पल ने 2021 में रूस के लिए भी ऐसा ही किया। इसने यूजर्स को स्थानीय नियमों का पालन करते हुए सरकारी ऐप्स इंस्टॉल करने का ऑप्शन दिया है।
भारत जो कहता है, वह करता है।
भारत अपने नागरिकों के लिए एक अलग ऐप-सूट भी बनाना चाहता है। भारत ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनियों पर सख्त नियम लागू करने में कभी नहीं हिचकिचाता। इसा ही कुछ साल 2020 में वीडियो ऐप TikTok के साथ भी हुआ था।
Apple ने लॉन्च किया iOS 18.2: ये हैं कमाल के फीचर, इमोजी में बदल जाएंगे शब्द, Music के साथ रिकॉर्ड होगी आवाज
Apple iOS 18.2: iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम Apple iOS 18.2 लॉन्च कर दिया है। इसमें कई एक्साइटिंग Features हैं, जो आपके एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल तक ले जाएंगी। यह ऑपरेटिंग सिस्टम इमोजी बनाने के लिए एक स्पेशल फीचर दे रहा है।