Vande Bharat Express: भारत को 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल चुकी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। बता दें कि ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सिकंदराबाद को विशाखापत्तनम से जोड़ेगी।
‘ईज ऑफ लिविंग’ को बढ़ाएगी
पीएम ने ट्रेन को सिकंदराबाद से रवाना करने के बाद कहा, “मुझे सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर खुशी हो रही है। यह ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बढ़ाएगी, पर्यटन को बढ़ावा देगी और अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचाएगी। यह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए एक उपहार है।”
जहां पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े हुए थे वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर शारीरिक रूप से मौजूद थे, जहां से ट्रेन रवाना हुई।
बता दें कि भारत की 8 वीं वंदे भारत एक्सप्रेस सिकंदराबाद और विशाखापटनम के बीच चलेगी। इस दौरान करीब 700 किमी का सफर तय करेगी। 14 एसी कोच वाले इस ट्रेन में 1,128 यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रा के दौरान ट्रेन महज 6 जगह रूकेगी। ट्रेन आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा स्टेशनों पर और तेलंगाना में खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर रुकेगी।