बेंगलुरू। Indian goalkeeper Gurpreet भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने शुक्रवार को बेंगलुरू एफसी के साथ पांच साल और रहने का फैसला किया तथा क्लब के साथ अपना अनुबंध 2028 तक बढ़ा लिया।
राष्ट्रीय टीम के नंबर एक गोलकीपर संधू 2017 में क्लब से जुड़े थे। तब वह यूएफा यूरोपा लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। वह पिछले पांच साल से बेंगलुरू एफसी की शुरूआती एकादश का हिस्सा रहे हैं। संधू ने 31वें जन्मदिन पर क्लब से करार बढ़ाने पर हस्ताक्षर किये।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बेंगलुरू एफसी के साथ अपना करार बढ़ाकर खुश हूं जिसने हमेशा मेरी काबिलियत पर भरोसा किया है। ’’ वर्ष 2011 से वह भारत के लिये 50 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं।