Good News For Indian Economy: विश्व बैंक (वर्ल्ड बैंक) ने मंगलवार 02 सितंबर को एक रिपोर्ट जारी कि है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एग्रीकल्चर सेक्टर में सुधार और रूरल डिमांड में इजाफे से भारतीय अर्थव्यवस्था (इंडियन इकोनॉमी) के 7 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है। आपको बता दें पहले ये अनुमान केवल 6.7 प्रतिशत का बताया गया था।
इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल के बावजूद भारत की वृद्धि दर मजबूत बनी हुई है। वर्ल्ड बैंक ने भारत विकास अपडेट में कहा कि दक्षिण एशिया क्षेत्र के बड़े हिस्से के लिए जिम्मेदार भारत की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2024-25 में 7 प्रतिशत पर मजबूत रहने की उम्मीद की जा रही है। आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं।
इससे इंडियन इकोनॉमी को सपोर्ट
वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एग्रीकल्चर सेक्टर में सुधार और रूरल डिमांड में इजाफे से इंडियन इकोनॉमी को सपोर्ट मिलेने की उम्मीद की जा रही है। GDP Growth में अनुमान बढ़ाने के साथ ही वर्ल्ड बैंक ने ये भी बताया है कि भारत का सर्विस सेक्टर मजबूत बना रहेगा।
सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख इंडियन इकोनॉमी
वर्ल्ड बैंक ने इससे पहले जून के महीने में कहा था कि भारत चालू वित्त वर्ष के साथ अगले तीन सालों में 6.7 प्रतिशत की स्थिर वृद्धि पर दर्ज करते हुए सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। जबकि दुनिया की इकोनॉमी की ग्रोथ को लेकर वर्ल्ड बैंक ने कहा था कि वैश्विक विकास 2024 में 2.6 प्रतिशत पर स्थिर होने का अनुमान है। जो 2025-26 में औसतन 2.7 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा। यह कोविड-19 से पहले की सालों के मुकाबले 3.1 प्रतिशत के औसत से काफी कम है।
यह भी पढ़ें- गुजरात तट के पास अरब सागर में इंडियन कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 3 क्रू मेंबर लापता
कैसी बढ़ेगी जीडीपी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि एग्रीकल्चर में सुधार उद्योग में मामूली नरमी की आंशिक रूप से भरपाई करेगा। इसके साथ ही कहा कि सेवाएं मजबूत बनी रहेंगी। कृषि में अपेक्षित सुधार के कारण ग्रामीण निजी खपत में सुधार आ सकता है। साल की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ में आई थी गिरावट
विश्व बैंक की तरफ से इंडियन इकोनॉमी को लेकर ये अच्छी खबर ऐसे समय में आई है, जबकि FY25 की पहली तिमाही में इसमें गिरावट दर्ज की गई है। जून तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट पिछले 5 तिमाही में सबसे कम रहा है।
तेज गति से बढ़ रहा भारत
वर्ल्ड बैंक ने जीडीपी ग्रोथ अनुमान में भारत के अच्छी खबर सामने आई है। इंडियन इकोनॉमी मजबूत प्रदर्शन को दिखाने वाला है। भारत की FY24 में अच्छी ग्रोथ के साथ दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में देखा है। भारत के लिए विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर ऑगस्टे तानो कौमे ने कहा है कि भारत वित्त वर्ष 24 में 8.2 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ के साथ सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी था और अब भी यह अच्छी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें- Super Kitchen Tips: आपकी कुकिंग को परफेक्ट बनाएंगी ये टिप्स, समय की भी करेंगे बचत, जानें कैसे