Advertisment

India G20 Summit Chairmanship: अब भारत करेगा जी20 शिखर सम्मेलन की जिम्मेदारी, जानें कौन-कौन से देश है शामिल

author-image
Bansal News
India G20 Summit Chairmanship: अब भारत करेगा जी20 शिखर सम्मेलन की जिम्मेदारी, जानें कौन-कौन से देश है शामिल

बाली। India G20 Summit Chairmanship इंडोनेशिया ने बुधवार को बाली शिखर सम्मेलन के समापन के साथ ही अगले एक साल के लिए भारत को जी20 की अध्यक्षता सौंपी। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी20 की अध्यक्षता सौंपी। भारत एक दिसंबर से औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा।

Advertisment

पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि समूह की अध्यक्षता करना हर एक भारतीय नागरिक के लिए गर्व की बात है। मोदी ने कहा, ‘‘ सभी देशों के प्रयासों से हम जी20 शिखर सम्मेलन को वैश्विक कल्याण का प्रमुख स्रोत बना सकते हैं।’’ अध्यक्षता हस्तांतरित किए जाने के साथ ही बाली में दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का समापन हुआ। सदस्य देशों के नेता संयुक्त घोषणा को अंतिम रूप दे रहे हैं। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि भारत ने जी20 ‘निष्कर्ष दस्तावेज’ को तैयार करने में ‘‘रचनात्मक’’ भूमिका निभाई है।

कौन से देश है शामिल

जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं। जी20 वैश्विक आर्थिक सहयोग का एक प्रभावशाली संगठन है। यह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है।

Advertisment
india summit G20 summit asean summit asean summit 2021 live asean summit jakarta asean summit news asean summit on myanmar asean summit update jakarta asean summit us asean summit asean summit 2022 asean us summit 2022 us asean summit 2022 40th 41st asean summit asean leaders summit asean summit at white house asean summit cambodia asean summit in cambodia g20 summit in india g20 summit in india 2022 india g20 summit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें